ENGLISH HINDI Wednesday, July 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए उदार केंद्रीय सहायता का किया आग्रह, मिला आश्वासन फाजिल्का के समाजसेवियों का लुधियाना में सम्मानकोविड का बहाना बना लेट लतीफी : वाह! डॉ वरुण पुरी को गोल्ड मेडल वर्ष 2021 में मिला पर दिया 2025 मेंअवी भसीन दोबारा लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष और मनीष निगम महासचिव नियुक्त सुंदरकांड परायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लासपूर्वक लिया आशीर्वादसेक्टर-20 की डिस्पेंसरी में लगा एनीमिया मुक्त कैंप, 45 लोगों की जाँचएआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बनेरमेश बंसल ने फैशन शो में दिखाया अपना जलवा
खेल

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला गतका चैंपियनशिप 2 से 4 दिसंबर तक कोटकपुरा में

November 25, 2022 07:07 PM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:

नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में गतका एसोसिएशन पंजाब बाबा फरीद नर्सिंग कॉलेज, कोटकपुरा में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक राज्य स्तरीय महिला गतका चैंपियनशिप जिला गतका एसोसिएशन फरीदकोट के सहयोग से आयोजन कर रही है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी।

इस संबंध में गतका एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष हरबीर सिंह दुग्गल व महासचिव तलविंदर सिंह फिरोजपुर ने बताया कि नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में हो रहे इस गतका टूर्नामेंट के दौरान अंडर 14, 17, 19, 22 व 25 आयु वर्ग की टीमों खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में पंजाब के सभी जिलों की टीमों को अपने साथ अप्रूव्ड गतका किट लाने को कहा गया है।

जिला गतका एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक कुलतार सिंह बराड़ व अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित इन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु समूह मुकाबलों में फ्री-स्टिक और सिंगल स्टिक वर्ग में टीम और व्यक्तिगत मुकाबलों की प्रतियोगिताएं होंगी।

जिला गतका एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक कुलतार सिंह बराड़ व अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित इन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु समूह मुकाबलों में फ्री-स्टिक और सिंगल स्टिक वर्ग में टीम और व्यक्तिगत मुकाबलों की प्रतियोगिताएं होंगी।

उन्होंने कहा कि इन विभिन्न आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की विजेता टीमें दिसंबर माह में झारखंड में नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा लड़कियों के लिए आयोजित की जा रही नेशनल गतका चैंपियनशिप में भाग लेंगी। इसके अलावा जनवरी माह में मंडला (मध्य प्रदेश) में भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी वे पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया