फेस2न्यूज, चंडीगढ़
पत्रकार व सोशल वर्कर सरोज नेहा वर्मा को चंडीगढ़ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया! ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड( दिल्ली) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। नार्थ इंडिया की जानी मानी एकेडमी महिलाओं के हित मैं फिटनेस साथ साथ उनकी कार्यशैली को भी प्रोत्साहित करने मैं अग्रसर रहती है!
सरोज वर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैं छोटे बिज़नेस करने वाली महिलाओं को उनकी बिज़नेस बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से उनके काम में पहचान दिला पाऊं और महिलाओ को आगे लाना व उनके हुनर को निखारना यही मेरा मकसद है!
नेहा ने कंपनी की सीईओ मिली ढींगरा का आभार व्यक्त किया ।