ENGLISH HINDI Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़

योगासनों के 12 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे : योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षर

May 04, 2025 09:23 PM

चण्डीगढ़ : विश्व विख्यात योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षर के नेतृत्व में अक्षर योग केंद्र इतिहास रचने को तैयार है। हिमालय प्रवास के बाद बंगलूरू लौटते हुए चण्डीगढ़ एयरपोर्ट पर योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षर ने बताया कि अक्षर योग केंद्र में अमेरिका, यूरोप,अफ्रीका व एशिया के हजारों प्रतिभागी 12 गिनीज बुक रिकॉर्ड के ऑफिशियल प्रयास की तैयारी में जुटे हैं।

इस आयोजन का अवसर विश्व योग दिवस होगा। हिमालय सिद्ध अक्षर ने बताया कि यह प्रयास योग की प्राचीन विरासत के संरक्षण के साथ दुनिया को यह बताना है कि इसके असली वारिस हम ही हैं। इस बार ग्यारहवें विश्व योग दिवस के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थीम योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ घोषित की है।

हिमालय सिद्ध अक्षर ने बताया कि साल 2010 में स्थापित अक्षर योग केंद्र यह आयोजन पहले ताइवान में करने जा रहा था। लेकिन भू-राजनीतिक कारणों के चलते इसे बेंगलुरु में ही आयोजित करने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि अक्षर योग केंद्र के नाम पहले ही योगासनों के नौ विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमें वर्ष 2021 में वशिष्ठासन, 2022 में धनुरासन, वर्ष 2023 में उष्ट्रासन, हलासन तथा 2024 में चक्रासन, नौकासन, कौडिन्यासन, नटराजनासन व सूर्य नमस्कार के लिये मिले विश्व रिकॉर्ड शामिल हैं।

इस बार इस ऑफिशियल प्रयास के लिये गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था की सौ सदस्यों की टीम के साथ संस्था के बड़े अधिकारी बंगलूरु में आसनों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे। विश्व योग दिवस 21 जून को होने वाले इस आयोजन के लिये देश-विदेश के हजारों योग साधक हिमालय सिद्ध अक्षर के मार्गदर्शन में पसीना बहा रहे हैं।

प्रतियोगिता में जो आसन शामिल हैं उनमें भद्रासन, अधोमुख श्वानासन, शलभासन, गरुड़ासन , एक पाद पादागुंनुष्ठासन, उभय पादागुंनुष्ठासन,एक पाद राजकपोतासन शामिल हैं। वहीं जो पिछले रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है, उनमें सेतुबंध सर्वांगसन, सर्वांगासन,वीरभद्रासन व उत्कटासन शामिल हैं। हिमालय सिद्ध अक्षर बताते हैं कि योग के इस महाकुंभ में करीब साठ देशों के योग साधक भाग लेगें। फिलहाल इसमें अमेरिका, जर्मनी,फ्रांस, यूरोप के बाकी कुछ देशों से स्विट्जरलैंड, लंदन, नीदरलैंड,जापान, मलेशिया, ताइवान सिंगापुर के प्रतिभागियों ने भाग लेना सुनिश्चित किया है।

इन देशों के लगभग पांच-पांच सीनियर योग शिक्षक व दो हजार ट्रेंड योग साधक भाग लेंगे। अगले पचास दिन साधक बारह आसनों का अभ्यास करेंगे। कुल अस्सी दिनों की ट्रेनिंग हैं।

स्वदेशी प्रतिभागियों में कर्नाटक स्टेट पुलिस, सीआईएसएफ, आर्मी व इंडियन एअर फोर्स के प्रतिभागी पैलेस ग्राउंड बंगलूरू मुख्य आयोजन का हिस्सा होंगे। गिनीज बुक रिकॉर्ड संस्था के तीन आफिसयल एग्जेबेटर, सौ प्लस गिनीज बुक टीम के एग्जामिनर एक्जाम की तरह मूल्यांकन करेंगे। इसके अलावा दस न्यूट्रल टीचर होंगे। गिनीज बुक रिकॉर्ड की टीम ने बाकायदा इन आसनों के लाइसेंस इश्यू किए गए हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया रक्तदान कैंप का आयोजन प्रोजेक्ट "आस" के तहत जंड वाला भीमे शाह में आउटरीच ड्रग्स जागरूकता कैंप का आयोजन आपातकाल का नाटकीय संसद का बाखूबी मंचन 80वें जन्मदिन पर 80 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश भारतीय स्टेट बैंक ने "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर ध्यान देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और संकल्प के साथ मनाया भारतीय स्टेट बैंक ने फाइव स्टार ट्रैवल्स और श्री शिव महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के अभियान के तहत चण्डीगढ़ में भी बनाएंगे गौ-मतदाता : शैलेन्द्र योगीराज सरकार मलोया थाना पुलिस द्वारा झगडे व मारपीट के मामले में पीड़ित महिला व आरोपी पक्ष को शाम के समय थाने बुलाने पर विवाद सांसद मनीष तिवारी के कार्यकाल का एक साल पूरा, भव्य समारोह में ममता डोगरा ने दिया मांग पत्र