ENGLISH HINDI Tuesday, September 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बसंत गिरिजा श्री सोसायटी का स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम सुरीला सफर 23 का आयोजन 20 सितंबर कोहिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति को दी मंजूरीराजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड परसीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ायामुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री ने सुनीता शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कियामणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानितजाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथक्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया
चंडीगढ़

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के वित्तीय साक्षरता क्लब ने फिनक्विज 2025 का किया आयोजन

April 14, 2025 01:07 PM

 दीपक सिंह /चंडीगढ़

चंडीगढ़ के सेक्टर 50 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के वित्तीय साक्षरता क्लब ने 12 अप्रैल, 2025 को *फिनक्विज 2025* का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

यह एक अंतर-कॉलेज वित्तीय प्रश्नोत्तरी थी, जिसका आयोजन *प्राचार्य: डॉ. शशि वाही, डीन: डॉ. संगम कपूर* और *संयोजक: डॉ. मोनिका अग्रवाल* के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को उज्ज्वल, खुशहाल और स्वस्थ जीवन के लिए वित्तीय अनुशासन (बचत करना, समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना, विवेकपूर्ण तरीके से खर्च करना आदि) अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

रितिका बिष्ट, मयंक सोबती और अंकिता कुमारी की उत्साही टीम द्वारा डिजाइन और निष्पादित की गई इस प्रश्नोत्तरी में व्यक्तिगत वित्त, बैंकिंग, निवेश और वर्तमान आर्थिक मामलों को कवर करने वाले चार गतिशील दौर शामिल थे। विजेताओं में *केविन महाजन और निखिल रावत* (प्रथम), *ऋषव राणा और हिमांशी नंदा* (द्वितीय), और *वंदना यादव और कुशल* (तृतीय) शामिल थे।


रितिका बिष्ट, मयंक सोबती और अंकिता कुमारी की उत्साही टीम द्वारा डिजाइन और निष्पादित की गई इस प्रश्नोत्तरी में व्यक्तिगत वित्त, बैंकिंग, निवेश और वर्तमान आर्थिक मामलों को कवर करने वाले चार गतिशील दौर शामिल थे। विजेताओं में *केविन महाजन और निखिल रावत* (प्रथम), *ऋषव राणा और हिमांशी नंदा* (द्वितीय), और *वंदना यादव और कुशल* (तृतीय) शामिल थे।

इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए सुरक्षित और सूचित वित्तीय भविष्य के निर्माण में वित्तीय साक्षरता और साइबर जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
बसंत गिरिजा श्री सोसायटी का स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम सुरीला सफर 23 का आयोजन 20 सितंबर को सीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ाया मणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित जाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ क्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 46-डी चंडीगढ़ की संगत द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई धार्मिक स्थलों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए : हरभूषण गुलाटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सभा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एक लाख रुपए प्रदान किए वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण व सम्मान समारोह नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े'