चण्डीगढ़ : स्टार पब्लिक स्कूल, सेक्टर 52 द्वारा स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एमजीएस आईपीए ऑडिटोरियम, सेक्टर 26 में धूमधाम से मनाया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईएएस नीलकंठ अवहाद ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों ने शास्त्रीय, हरियाणवी, देशभक्ति, पंजाबी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य विषय रहा जब पढ़ेगा इंडिया तब-ही बढ़ेगा इंडिया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ कर सुनाया व प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया।