ENGLISH HINDI Saturday, November 15, 2025
Follow us on
 
हरियाणा

हार के डर से फर्जी घोषणाएं करने में लगी है भाजपा: पं.अजय गौतम

July 09, 2024 10:22 AM

  पंचकूला: हल्का पंचकूला के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय गौतम का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और नागरिकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है इसी वजह से हरियाणा बेरोजगारी के और अपराध में पूरे देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है।

आज प्रदेश का युवा भर्ती घोटालों के खिलाफ नौकरी की मांग, और व्यापारी सुरक्षा मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं बढ़ते अपराध के खिलाफ हिसार के व्यापारियों ने बंद भी बुलाया है।

इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है वह तो सिर्फ और सिर्फ फर्जी घोषणा करने में लगी हुई है क्योंकि भाजपा को हार का डर सता रहा है.

गौतम का कहना है कि प्रदेश में पिछले काफी समय से सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार उन पर पक्की भर्ती करने की बजाय कौशल रोजगार निगम के जरिए पदों को भरने में लगी है कौशल रोजगार निगम में कर्मियों के साथ बेहद शोषण हो रहा है अब उनके वेतन में मामूली सी बढ़ोतरी करके भाजपा उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है ।

गौतम का कहना है कि प्रदेश में पिछले काफी समय से सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार उन पर पक्की भर्ती करने की बजाय कौशल रोजगार निगम के जरिए पदों को भरने में लगी है कौशल रोजगार निगम में कर्मियों के साथ बेहद शोषण हो रहा है अब उनके वेतन में मामूली सी बढ़ोतरी करके भाजपा उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है क्योंकि कौशल कर्मियों को मुश्किल से 15 से 18 हजार रुपए महीना वेतन मिलता है इसमें मामूली सी बढ़ोतरी कर्मियों के साथ बड़ा मजाक है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
हिंद दी चादर मैराथन को हरी झंडी, 61 हजार युवाओं ने लिया भाग विदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो से ठगी, पंचकूला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार साध्वी ऋतंभरा जी का जीवन त्याग, तपस्या और अटूट संकल्प का प्रतीक : नायब सिंह सैनी गुरु पर्व पर एलआईसी ने हलवा, पूरी, चावल, कढ़ी और चना का लंगर लगाया हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, जनवरी 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि हरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन 1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजा गोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजन पहली पत्नी केे होते की दूसरी शादी, पंचकूला पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार संत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक: नायब सिंह सैनी