चण्डीगढ़ : शहर में उत्तराखंड की सर्वोच्च सभा गढ़वाल सभा के चुनाव हेतु मतदान आज सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी जगदीश असवाल ने बताया कि मतदान का कार्य बड़े ही सौहार्दपूर्ण ढंग से चला।
लगभग 7877 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करके 3 ग्रुप के 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटीयों में कैद किया जिनका परिणाम मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे के आस पास आ जाएगा।
चुनाव कार्यालय ने 12 बूथों पर 20984 मतदाओं को वोट डालने का प्रावधान किया हुआ था। बुजुर्ग, विकलांग, गृर्भवती महिला वोटरों की सुविधा का विशेष इंतजाम किया हुआ था।
तीनो दलों ने अपने अपने वोटरों की सुविधा के लिए नायगांव, धनास, सेक्टर 56, मनीमाजरा, दड़वा से बसों का इंतजाम किया हुआ था।