जला दीजिए, मार दीजिए, फांसी लगा दीजिए, जल्दी कीजिए के नारों से गूंज उठा माहौल
चण्डीगढ़ : महिला सुरक्षा व देश में बढ़ती हुई रेप एवं हत्याओं की वारदातों के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज संयुक्त रूप से सेक्टर 33-45 लाइट प्वाइंट पर धरना-प्रदर्शन किया व गवर्नर हाउस का घेराव करने को कूच किया परन्तु रास्ते में ही तैनात भारी संख्या में पुलिस बल ने इन्हे आगे जाने से रोक दिया।
इस पर युवा प्रदर्शनकारियों ने भारी नारेबाजी की व ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की इन संगठनों में ओम महादेव कावड़ सेवा दल से नरेश गर्ग व चंडीगढ़ युवा दल से विनायक बंगिया, सुनील यादव के नेतत्व मे सैकड़ो युवाओं ने सड़क पर घंटे भर जोरदार नारेबाजी करी।
प्रदर्शन मे 'जला दीजिए, मार दीजिए, फांसी लगा दीजिए, जल्दी कीजिए। जैसे नारों की गूंज रही।
युवाओं और बच्चों में गुस्सा, नाराजगी, उदासी और उम्मीद थी। ये मंजर था सेक्टर 45 का, जहां एक ही नारा गूंज रहा है- 'अब देरी नहीं, रेपिस्टों को फांसी हो। 'प्रदर्शन कर रहे यूवाओ, महिलाओं और बच्चे के सिर पर ना साया, ना भूख-प्यास का एहसास। नारे लगाने का जोश ऐसा कि चेहरे पर पसीने की बूंदें नजर आती हैं, जो सब के संघर्ष पर निछावर हो रही हैं। इन सब की एक की मांग है, उनकी आवाज को दबाया ना जाए।
इंसाफ मिले महिलाओं को सुरक्षा मिले। इस उम्मीद में ताकि कोई फिर निर्भया या डॉ मौमिता न बने। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के माध्यम से प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन जिला अधिकारी को भेट किया गया इस दौरान मुख्य रूप से गौरव श्रीवास्तव, भूषण गुलाटी, सोनू गर्ग, पूनाम कोठारी, नवीन, आशीष, अभिषेक,सौरव, सतनारायण शर्मा , दलजीत लोचमा, इंद्रजीत कौर, विशाल भारद्वाज, रितिक बंगिया आदि मौजूद रहे