ENGLISH HINDI Friday, September 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
एएमएम-37 में मनाया गया सेवा पखवाड़ा: संजय टंडन ने पौधारोपण किया व टीबी की किटें बांटीपर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आतिथ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना को मंजूरीभाजपा नेताओं की आपदा के समय राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी भ्रामक : नरेश चौहान करदाताओं के लिए प्रदेश सरकार की “वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025” का लाभ उठाने का है अंतिम मौकाग़ज़लप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पंजाब

डेराबस्सी गोलीकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को हथियार समेत कर लिया गिरफ्तार

September 20, 2024 07:41 PM

 
 
पिंकी सैनी/डेराबस्सी

डेराबस्सी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर डेराबस्सी गोलीकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।दीपक पारीक आईपीएस वरिष्ठ कप्तान पुलिस जिला एस.ए.एस नगर ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में मनप्रीत सिंह पी.पी.एस.कप्तान पुलिस (ग्रामीण), जिला एसएएस जयन्त पुरी आईपीएस के पर्यवेक्षण में, ए.एस.पी. सब डिविजन डेराबस्सी, तलविंदर सिंह पीपीएस पुलिस उपाधीक्षक (जांच)। इन्स: हरमिंदर सिंह प्रभारी सीआईए स्टाफ, इंस: मनदीप सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन डेराबस्सी और इंस: सिमरजीत सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन आईटी। शहर समेत पुलिस की टीमें तैयार कर सभी मामलों में ट्रेसिंग के निर्देश दिए गएआरोपियों को गिरफ्तार करें. जो उक्त टीमों द्वारा मामले की जांच सही ढंग से करते हुए मानव स्त्रोत, तकनीकी विश्लेषण एवं सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर 24 घंटे के अंदर निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मोहित कुमार उर्फ बंटी पुत्र दलीप सिंह, निवासी गांव लाखनौरा, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष, 10वीं कक्षा है और बेरोजगार है। जिसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि, नारायणगढ़ थाने से समन्वय बनाकर इसके पिछले रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। (आरोपी को उसके गांव लाखनेरा से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, भागते समय उसका पैर टूट गया।

जगदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव महमूदपुर थाना डेराबसी, जिला एसएएस नगर जिसका उमर क्रेब 19 साल है, जो 12वीं कक्षा पास कर चुका है उसके खिलाफ डेराबसी थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. (आरोपी को उसके रिश्तेदार ग्राम नसरायली, थाना पटवी जिला अम्बाला से गिरफ्तार किया गया), किशोर उमर साढ़े सत्रह वर्ष। (किशोर को डेराबसी से पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल .32 बोर मय 01 जिंदा कारतूस अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्तौल .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ब्रांडस्पलेंडर को बरामद कर लिया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन तीनों आरोपियों का सीधा संबंध लंबे समय से आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र बुद्धराम निवासी गांव खेड़ी गुजरान थाना डेराबसी से है, जिसका मुकदमा संख्या: 168 दिनांक 24-04 है। -2024 ए/डी 302, 120बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थाना स्पेशल सेल के संपर्क में थे। जिसके कहने पर इन तीनों आरोपियों ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी से सेटिंग कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ बंटी ने .32 बोर की पिस्तौल से फायर किया तथा घटना के समय पास देशी पिस्तौल मय 315 बोर की कारतूस थी। आरोपी जगदीप सिंह जो जुवेनाइल को जानता था और मोहित कुमार उर्फ बंटी को पहले से नहीं जानता था.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन तीनों आरोपियों का सीधा संबंध लंबे समय से आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र बुद्धराम निवासी गांव खेड़ी गुजरान थाना डेराबसी से है, जिसका मुकदमा संख्या: 168 दिनांक 24-04 है। -2024 ए/डी 302, 120बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थाना स्पेशल सेल के संपर्क में थे। जिसके कहने पर इन तीनों आरोपियों ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी से सेटिंग कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ बंटी ने .32 बोर की पिस्तौल से फायर किया तथा घटना के समय पास देशी पिस्तौल मय 315 बोर की कारतूस थी। आरोपी जगदीप सिंह जो जुवेनाइल को जानता था और मोहित कुमार उर्फ बंटी को पहले से नहीं जानता था.

उक्त घटना को अंजाम देने से पहले कुछ दिन पहले आरोपी जगदीप की मुलाकात आरोपी मंजीत सिंह से तिहाड़ जेल में हुई थी. मोहित कुमार उर्फ बंटी के साथ किया था. आरोपी जगदीप सिंह ने आरोपी मोहित कुमार और किशोर को घटना स्थल पर जाने के लिए कहा उसने ही घटना 1 में प्रयुक्त हथियार सहित कारतूस आरोपी मोहित कुमार व जुवेनाइल को दिये थे हथियारों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

आरोपी जगदीप सिंह यह हथियार किससे लाया आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि इस घटना को किस मकसद से अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डेराबस्सी थाने से कुछ ही दूरी पर एक इमीग्रेशन सेंटर पर हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों द्वारा एक इमिग्रेशन सेंटर पर तीन फायर भी किए गए और हमलावरों ने इमिग्रेशन बॉस से एक करोड़ की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
रामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' भारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी हिंदी को पूर्ण राष्ट्र भाषा का दर्जा देना समय की जरूरत : किशोर कुमार शर्मा बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा सैन समाज की नई कार्यकारिणी का गठन , मुकेश सैन बने प्रधान भारत-पाक के बीच 1965 के युद्ध की दास्तां... जब फाजिल्का एक माह तक पूरा खाली रहा जीरकपुर के होटलों में चल रहा रेव जैसी पार्टियों का गंदा खेल, कर रहे किन्नर समाज को बदनाम: दीपा महंत वॉकथॉन स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए एक कदम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, संगम धाम ने लगाया रक्तदान शिविर जिम में व्यायाम करते समय खिलाड़ियों की हो रही मौतें