ENGLISH HINDI Friday, November 07, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
महिला विश्वकप क्रिकेट : भारत ने खिताब और दक्षिण अफ्रीका ने दिल जीताबदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजनगवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजनकांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये वितरित, 1899 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र की जाएगी वितरितविदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो से ठगी, पंचकूला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार साध्वी ऋतंभरा जी का जीवन त्याग, तपस्या और अटूट संकल्प का प्रतीक : नायब सिंह सैनीश्री रेणुका जी झील पर प्रतिदिन आरती की पहल सराहनीयः राज्यपालमुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कर्नल तेजेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
पंजाब

डेराबस्सी गोलीकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को हथियार समेत कर लिया गिरफ्तार

September 20, 2024 07:41 PM

 
 
पिंकी सैनी/डेराबस्सी

डेराबस्सी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर डेराबस्सी गोलीकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।दीपक पारीक आईपीएस वरिष्ठ कप्तान पुलिस जिला एस.ए.एस नगर ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में मनप्रीत सिंह पी.पी.एस.कप्तान पुलिस (ग्रामीण), जिला एसएएस जयन्त पुरी आईपीएस के पर्यवेक्षण में, ए.एस.पी. सब डिविजन डेराबस्सी, तलविंदर सिंह पीपीएस पुलिस उपाधीक्षक (जांच)। इन्स: हरमिंदर सिंह प्रभारी सीआईए स्टाफ, इंस: मनदीप सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन डेराबस्सी और इंस: सिमरजीत सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन आईटी। शहर समेत पुलिस की टीमें तैयार कर सभी मामलों में ट्रेसिंग के निर्देश दिए गएआरोपियों को गिरफ्तार करें. जो उक्त टीमों द्वारा मामले की जांच सही ढंग से करते हुए मानव स्त्रोत, तकनीकी विश्लेषण एवं सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर 24 घंटे के अंदर निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मोहित कुमार उर्फ बंटी पुत्र दलीप सिंह, निवासी गांव लाखनौरा, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष, 10वीं कक्षा है और बेरोजगार है। जिसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि, नारायणगढ़ थाने से समन्वय बनाकर इसके पिछले रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। (आरोपी को उसके गांव लाखनेरा से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, भागते समय उसका पैर टूट गया।

जगदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव महमूदपुर थाना डेराबसी, जिला एसएएस नगर जिसका उमर क्रेब 19 साल है, जो 12वीं कक्षा पास कर चुका है उसके खिलाफ डेराबसी थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. (आरोपी को उसके रिश्तेदार ग्राम नसरायली, थाना पटवी जिला अम्बाला से गिरफ्तार किया गया), किशोर उमर साढ़े सत्रह वर्ष। (किशोर को डेराबसी से पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल .32 बोर मय 01 जिंदा कारतूस अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्तौल .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ब्रांडस्पलेंडर को बरामद कर लिया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन तीनों आरोपियों का सीधा संबंध लंबे समय से आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र बुद्धराम निवासी गांव खेड़ी गुजरान थाना डेराबसी से है, जिसका मुकदमा संख्या: 168 दिनांक 24-04 है। -2024 ए/डी 302, 120बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थाना स्पेशल सेल के संपर्क में थे। जिसके कहने पर इन तीनों आरोपियों ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी से सेटिंग कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ बंटी ने .32 बोर की पिस्तौल से फायर किया तथा घटना के समय पास देशी पिस्तौल मय 315 बोर की कारतूस थी। आरोपी जगदीप सिंह जो जुवेनाइल को जानता था और मोहित कुमार उर्फ बंटी को पहले से नहीं जानता था.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन तीनों आरोपियों का सीधा संबंध लंबे समय से आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र बुद्धराम निवासी गांव खेड़ी गुजरान थाना डेराबसी से है, जिसका मुकदमा संख्या: 168 दिनांक 24-04 है। -2024 ए/डी 302, 120बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थाना स्पेशल सेल के संपर्क में थे। जिसके कहने पर इन तीनों आरोपियों ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी से सेटिंग कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ बंटी ने .32 बोर की पिस्तौल से फायर किया तथा घटना के समय पास देशी पिस्तौल मय 315 बोर की कारतूस थी। आरोपी जगदीप सिंह जो जुवेनाइल को जानता था और मोहित कुमार उर्फ बंटी को पहले से नहीं जानता था.

उक्त घटना को अंजाम देने से पहले कुछ दिन पहले आरोपी जगदीप की मुलाकात आरोपी मंजीत सिंह से तिहाड़ जेल में हुई थी. मोहित कुमार उर्फ बंटी के साथ किया था. आरोपी जगदीप सिंह ने आरोपी मोहित कुमार और किशोर को घटना स्थल पर जाने के लिए कहा उसने ही घटना 1 में प्रयुक्त हथियार सहित कारतूस आरोपी मोहित कुमार व जुवेनाइल को दिये थे हथियारों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

आरोपी जगदीप सिंह यह हथियार किससे लाया आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि इस घटना को किस मकसद से अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डेराबस्सी थाने से कुछ ही दूरी पर एक इमीग्रेशन सेंटर पर हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों द्वारा एक इमिग्रेशन सेंटर पर तीन फायर भी किए गए और हमलावरों ने इमिग्रेशन बॉस से एक करोड़ की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
बीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत सैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन इंडस हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की नई सुविधा शुरू की साहित्य अकादमी द्वारा डीएवी कॉलेज के सहयोग से विचार संगोष्ठी का आयोजन भारत पाक सरहद पर बीएसएफ संग मनाया दीपावली पर्व, मिठाई भेंट की तथास्तु चैरिटेबल स्कूल ने मनाया दिवाली उत्सव रयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनाया सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया गया स्वदेशी सप्ताह 7 रूपये वाली टिकट से निकला 5 लाख का इनाम ज्यातिष सम्मेलन में आचार्य वीना शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड