ENGLISH HINDI Thursday, January 15, 2026
Follow us on
 
चंडीगढ़

जबरदस्त ढोल-ताशे व गाजे-बाजे के बीच धूमधाम से निकले साईं नगर भ्रमण को

October 05, 2024 08:55 PM

साईं पालकी यात्रा के दौरान प्रस्तुत अनूठे व अद्भुत शिव तांडव ने किया सबको अचंभित

फेस2न्यूज/
चण्डीगढ़

सेक्टर 29 स्थित श्री साईंधाम से हर वर्ष की भांति इस बार भी जबरदस्त ढोल-ताशे व गाजे-बाजे के बीच धूमधाम से साईं नगर भ्रमण को निकले।

अनूठे व अद्भुत शिव तांडव का भी आयोजन किया गया जिसके असाधारण प्रस्तुतिकरण ने सबको हैरत में डाल दिया। इस अनूठे प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने भगवान शिव के गणों का वेश धारण करने लिए खोपड़ियों के अजीबोगरीब परिधान व आभूषण आदि पहने हुए थे तथा मुंह से आग उगलने एवं शमशानों की भस्म उड़ाने के दिल दहलाने लायक प्रदर्शनों से सभी भक्तों व आने जाने वाले राहगीर भी दंग हो कर देखते ही रह गए।

 साईं बाबा की भव्य विशाल पालकी शोभा एवं रथ यात्रा के बारे में मंदिर की कमेटी के अध्यक्ष रमेश कालिया ने बताया कि दोपहर 12 बजे बाबा की मध्याह्न आरती के बाद पालकी शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जो सेक्टर 30, 20, 21, 22, अरोमा लाइट पॉइंट से सेक्टर 17, 18, 19 व 27-28 के लाइट पॉइंट से होते हुए वापिस मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।

इस दौरान सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर के सामने शाम 6 बजे बाबा की धूप आरती हुई व उसके बाद साढ़े छह बजे बाबा को भोग अर्पण करने के पश्चात् चाय-प्रसाद का लंगर हुआ।

देर रात मंदिर में पालकी शोभा एवं रथ यात्रा के विश्राम लेने के बाद अटूट भंडारा बरताया गया।

इस दौरान अनूठे व अद्भुत शिव तांडव का भी आयोजन किया गया जिसके असाधारण प्रस्तुतिकरण ने सबको हैरत में डाल दिया।

इस अनूठे प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने भगवान शिव के गणों का वेश धारण करने लिए खोपड़ियों के अजीबोगरीब परिधान व आभूषण आदि पहने हुए थे तथा मुंह से आग उगलने एवं शमशानों की भस्म उड़ाने के दिल दहलाने लायक प्रदर्शनों से सभी भक्तों व आने जाने वाले राहगीर भी दंग हो कर देखते ही रह गए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
गुरु नानक गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा झुग्गी-बस्तियों में 100 कंबलों का वितरण तू ही तू में सालाना उर्स-ए-मुबारक और सर्वधर्म समागम का हुआ शुभारम्भ भारत विकास परिषद नॉर्थ फाइव ने मनाया लोहड़ी का पर्व श्री हनुमंत धाम में धियां की स्पेशल लोहड़ी धूमधाम से मनाई 5 सिग्नल बटालियन, सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन उत्तराखंड भ्रातृ संगठन ने ‘नेकी की दीवार’ से ठंड में जलाई इंसानियत की लौ चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सदस्यों के लिए नवीनतम मिररलेस कैमरे के संचालन की वर्कशॉप आयोजित सीआरपीएफ, 13 बटालियन के प्रांगण में ब्रह्मकुमारी संस्था के सहयोग से आध्यात्मिक कार्यक्रम समाधान का आयोजन मनीमाजरा में आवारा कुत्तों का कहर: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद सोया है चंडीगढ़ प्रशासन चण्डीगढ़ के सेक्टर 19 की मार्केट में फड़ी वाले ने दुकानदार पर किया हमला