ENGLISH HINDI Sunday, July 06, 2025
Follow us on
 
पंजाब

डेरा बस्सी मुबारिकपुर रोड पर अंडरग्राउंड गैस पाइप में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, कुछ ही दूरी पर था पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टला

November 11, 2024 08:25 PM

पिंकी सैनी/डेरा बस्सी

डेरा बस्सी मुबारिकपुर रोड के किनारे भूमिगत गैस पाइपलाइन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि आग लगने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मामले संबंधित जानकारी दमकल विभाग को दी गई जो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सफल रही।

 
 
जानकारी अनुसार बीते वर्ष सड़क किनारे गैस पाइपलाइन बिछाई गई थी। कई किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन को हालांकि जमीदोज किया गया था। बीती शाम करीब 6.45 बजे अचानक इस पाइपलाइन में आग की लपटें निकलने लगी। आग लगने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी स्थित है।

सूचना मिलते ही गेटवाल बंद कर गैस सप्लाई बंद कर दी गई। और दो तीन घंटे में पाइप रिपेयर कर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पाइप से पीएनजी गैस सप्लाई हो रही है जो पटियाला से लेकर डेरा बस्सी चंडीगढ़ व मोहाली में जाती है।

गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

गैस कंपनी अधिकारी कमलदीप ने बताया कि उनकी गैस पाईप पूरे नार्मस् के तहत वैलिड गहराई पर थी लेकिन एक मशीन द्वारा अवैध तरीके से केबल के लिए खोदे जा रहे गड्ढे कारण गैस पाईप में पंक्चर हो गया जिसने देखते ही देखते भयानक आग का रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही गेटवाल बंद कर गैस सप्लाई बंद कर दी गई। और दो तीन घंटे में पाइप रिपेयर कर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पाइप से पीएनजी गैस सप्लाई हो रही है जो पटियाला से लेकर डेरा बस्सी चंडीगढ़ व मोहाली में जाती है।

सूचना मिलने पर मौके पर डीएसपी समेत भारी पुलिस बल व अधिकारी भी जायजा लेने पहुंचे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड खास खबर: परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बरनाला जिला देश में टॉपर सर्व धर्म योग साधना केंद्र में योग शिविर लगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीएसएफ जवानों ने मिल किया योग डीएवी कालेज, अबोहर में योग शिविर का आयोजन पंजाब पुलिस यूट्यूबर कंचन तिवारी के तीसरे कातिल को शीघ्र गिरफ्तार करे : लक्ष्मीकांता चावला भारत सरकार के लघु उद्योग सचिव ने फाजिल्का के उद्योगपति को सम्मानित किया सपना साकारः एनडीए में मिला 154वां रैंक, एकनूर होगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अच्छी खबरः फिरोजपुर को मिलेंगी हरिद्वार और नांदेड़ जाने को साप्ताहिक एक्सप्रेस दो नई रेल गाड़ियां ढींढसा थे पंजाब की राजनीति के स्तंभः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी