ENGLISH HINDI Friday, January 30, 2026
Follow us on
 
चंडीगढ़

संघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान बिरसा मुंडा : डा. कुलराज

November 15, 2024 09:52 PM

 सरगुण अरोड़ा/ चंडीगढ़/ जीरकपुर

वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब ने शुक्रवार भगवान बिरसा मुंडा जंयती जन‌जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें जीरकपुर में आयोजित समारोह में पंजाब के सह प्रमुख नगरिया आयाम के के डा आई कुलराज सिंह ने मुख्य अतिथि व सरगुन अरोडा (प्रवक्ता) ने शिरकत की । कार्यक्रम प्रवीन कुमार ने आयोजित किया जिसमें डा० कुल राज ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला व सरगुन अरोडा ने अखिल भारतीय कल्याण आश्रम की स्थापना के बारे में अवगत कराया ।

चंडीगढ़ के सेक्टर-50 में भी भव्य प्रोगाम का आयोजन किया गया जिसमें डा० कुलराज ने कहा, भगवान बिरसा मुंडा आजीवन संघर्ष करने वाले महान योद्धा थे। बिरसा मुंडा के संदेषों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वह जन जाति समाज सुरक्षा के गौरव हैं। जल, जंगल और जमीन को लेकर उन्होंने बडा आंदोलन किया ।

इस अवसर पर सरगुन अरोडा ने अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना के बारे मे अवगत कराया। उन्होंने ने बताया कि 26 दिसंबर 1952 को छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में श्री रमाकांत तथा नाना साहेब देशपांडे जी द्वारा कल्याण आश्रम की नींव रखी गई । वनवासी कल्याण आश्रम भारत के 90% से अधिक जनजाति जिलों तक पहुंच गया है ।

यह शिक्षा स्वास्थ्य कृषि और आर्थिक विकास आदि क्षेत्र में 16413 स्थान पर 21917 परियोजनाओं के माध्यम से जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहा है, यह पर्यावरण संरक्षण मानव संसाधन विकास महिला सशक्तिकरण और खेल के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। तू मैं एक रक्त इस भाव को दृढ़ करने के लिए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम संपूर्ण देश में कार्यरत हैं ।

इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब के प्रचार प्रसार पंजाब के आनंद रोहिल्ला विभाग सह प्रमुख चंडीगढ़ के नारंग सिंह कार्यकर्ता प्रवीण कुमार, राजीव बंसल, प्रिंसिपल जे एस जैरा, वीरेंद्र जिंदल, राघव जिंदल भी मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष मेहमान एडवोकेट श्री हरीश खन्ना पूर्व प्रधान प्रोगेसिव सोसायटी और वर्तमान कमेटी मेंबर और श्री राकेश कुमार गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता श्री रविंद्र भारद्वाज एवं श्री स्वर्ण सिंह डोगरा और प्रवीण कुमारी और कांता कुमारी भी मौजूद रहे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम "हिंवाऴी कांठी" 31 जनवरी को टैगोर थिएटर में चण्डीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक विनोद तावड़े पहुंचे तरुण भंडारी के आवास पर माता पिता की याद मे लंगर लगाते है ऒर गणतंत्र दिवस मनाते है डॉ मंजीत बल खालसा स्कूल-30 में समाजसेवी स. गुरिंदर सिंह ने किया ध्वजारोहण भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 ने मदर टेरेसा होम में गणतंत्र दिवस मनाया पीजीआई को भारत विकास परिषद, एन-2 चैरिटेबल ट्रस्ट ने 11 व्हीलचेयर प्रदान कीं सीआरपीएफ की 13वीं वाहिनी ने मुख्यालय और पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर मनाया गणतंत्र दिवस महालेखाकार तृप्ति गुप्ता ने किया ध्वजारोहण महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानित