ENGLISH HINDI Tuesday, November 25, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
आपदा प्रभावित परिवारों को घरेलू सामान के नुकसान की भरपाई के लिए मिलने वाली धनराशि 70,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाखश्री सत्य साई बाबा की 100वीं जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाईमंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच कुरुक्षेत्र में धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभवागीश्वरी-ए ग्रुप ऑफ़ आर्टहॉलिक्स ने संस्कार भारती के सौजन्य से कराओके सिंगिंग, पोएट्री एन्ड डांस का आयोजन कियाधर्म और मानवता की रक्षा के प्रतीक है गुरु तेग बहादुर: मुख्यमंत्रीधर्मगुरु स्वामी रसिक महाराज ने नायब सिंह सैनी के साथ गौरक्षा, संस्कृत शिक्षा, एवं हिन्दुत्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंशिका, पलक और कनिष्का अपनी-अपनी केटेगरी में अव्वल चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता
पंजाब

सड़क हादसेः कोहरा ने ली तीन किसान महिलाओं की जान

January 04, 2025 05:15 PM

बरनाला में हुए दो सड़क दुर्घटनाओ में तीन किसान महिलाओं की मौत, 41 से ज्यादा किसान घायल

अखिलेश बंसल/बरनाला

शनिवार के सुबह बरनाला जिला की सीमा के अंदर दो विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन किसान महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 41 से ज्यादा किसान घायल हो गए हैं। उनमें से 6 की स्थिति गंभीर है, जिन्हें बठिंडा, लुधियाना पटियाला के अस्पतालों में रेफर किया गया है। शेष का इलाज उपचार बरनाला सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

बरनाला-बठिंडा हाईवे पर हुआ यह हादसा:

पुलिस अधिकारी जसविन्दर सिंह का कहना है कि पुलिस सारे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है। लेकिन घटनास्थलो से मिले तथ्यों के मुताबिक दोनों हादसों का कारण कोहरा धुधं और ड्राइवरों की लापरवाही बताया जा रहा है।

दूसरा सड़क हादसा बरनाला-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर हुआ। जहां भारतीय किसान यूनियन उगराहां की एक बस पलट गई, जिससे करीब 65 वर्षिय तीन किसान महिलाओं (बलवीर कौर पत्नी बंत सिंह, सरबजीत कौर पत्नी सुक्खा सिंह, जसबीर कौर पत्नी जीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी किसान बठिंडा जिले के गांव कोठागुरु से हरियाणा जिले के टोहाना में हो रही किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

सब जेल के पास हुई पलटी बस:

किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव डल्लेवाल से किसान एक वाहन पर सवार होकर खनौरी बॉर्डर पर हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। बेकाबू होकर वहां टकरा गया, जिससे काफी किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रशासन ने दिखाई फुर्तीः

घटना की खबर मिलते ही प्रशास्निक अधिकारी एसडीएम रिशव बांसल, तहसीलदार राकेश कुमार गर्ग मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उधर सिविल स्पताल से एंबूलेंस भी घटनास्थल पहुंची, जिनकी मदद से मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका और वहां इमरजेंसी विंग में मौजूद एसएमओ ज्योति कौशल के नेतृत्व में मौजूद टीम ने युद्ध स्तर पर उपचार करना शुरु कर दिया। 

रक्तदानियों की लगी लगी कतारः

गौरतलब हो कि मानवता की सेवा के मद्देनजर अस्पताल में कई समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने घायलों की मदद को रक्तदान करने के लिए हाथ बढ़ाए।

घने कोहरे के कारण हुए हादसे:

पुलिस अधिकारी जसविन्दर सिंह का कहना है कि पुलिस सारे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है। लेकिन घटनास्थलो से मिले तथ्यों के मुताबिक दोनों हादसों का कारण कोहरा धुधं और ड्राइवरों की लापरवाही बताया जा रहा है।

मृतक किसानों को मुआवजा:

डिप्टी कमिश्नर बरनाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिन किसानों की मौत हुई है उनको मुआवजा सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मिलेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
धर्म और मानवता की रक्षा के प्रतीक है गुरु तेग बहादुर: मुख्यमंत्री नकली और बंद नोटों के साथ पकड़े गए दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर फिरोजपुर में संघ चालक दीनानाथ जी के पौत्र को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया, कहां सोई है पंजाब सरकार? : लक्ष्मीकांता चावला भारत-पाक सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 4.30 बजे वरिष्ठ पत्रकार आर एन कंसल सड़क दुर्घटना में नहीं रहे भारत पाक सरहद पर मनाया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का 150वां रचयिता दिवस बरनाला निराश: फुर्र हो निकल गई वंदे भारत सर्जरी के बाद मात्र आराम नहीं, फिजियोथेरेपी है 'सामान्य जीवन की कुंजी': शिल्पा डूमड़ा बीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत सैन सभा की सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन को प्लॉट की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन