ENGLISH HINDI Wednesday, April 30, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
पहलगाम नरसंहार: कुमाऊं सभा ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीदों को श्रद्धांजिलीआईओएल में गैस रिसाव, एक की मौत, तीन घायलचिकित्सा विशेषज्ञों के स्टाइपंड में 170 प्रतिशत तक की वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएभारत-पाक सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी पर भारतीय जवानों का जोश देख पाकिस्तानियों में बेचैनीविश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक पहलगाम में 'पर्यटकों' पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला‘‘दिलों का रास्ता क्या ख़ाक ये गूगल बताएगा’’मुख्यमंत्री ने पंचायतों को दी 368 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, पंचकूला में मनाया गया राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह
पंजाब

पुलिस ने घग्गर में छापा मारकर अवैध खनन करने वालों को पकड़ा, 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद , एक चालक गिरफ्तार

February 01, 2025 09:30 PM

हिट-एंड-रन खनन में शामिल वाहन चालकों के खिलाफ भी मामला दर्ज  

पिंकी सैनी /डेराबस्सी

कोहरे का फायदा उठाकर खनन माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं, जो रात के अंधेरे में चोरी-छिपे घग्गर से बजरी व रेत चोरी कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने रात करीब दो बजे गांव ककराली के निकट घग्गर में छापा मारकर पांच ट्रैक्टर ट्रॉली व एक चालक को काबू करने में सफलता हासिल की। चारों चालक ट्रैक्टर-ट्रेलर छोड़कर घटनास्थल से भाग गए। पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने  बताया कि हरियाणा की सीमा पर ककराली गांव के पास घग्गर में रात के समय अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। जब भी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, ये लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही गायब हो जाते। इस काम में शामिल ज्यादातर लोग ककराली और घग्गर के पास के अन्य गांवों से हैं। जैसे ही उन्हें पुलिस पार्टी के आने की जानकारी मिलती, ये लोग ट्रैक्टर और ट्रॉली को खाई से बाहर निकालते, गांव में खड़ा करते और गायब हो जाते।

इस बार डेराबस्सी थाना प्रमुख मनदीप सिंह व उनकी टीम ने उन्हें चकमा देते हुए पहले तो उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और फिर रात में छापा मारकर 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त कर लीं।

डीएसपी ने बताया कि इनके साथी सड़कों पर जगह-जगह खड़ी गाड़ियों में बैठकर पुलिस पर नजर रखते थे। जब पुलिस घग्गर की तरफ जाती तो ये अपने साथियों को सूचना दे देते थे। इस बार पुलिस ने सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया है और खनन में लगे वाहनों को भी जब्त कर लिया है। घटनास्थल पर एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

तमाशबीनों के खिलाफ भी मामला दर्ज

थाना प्रमुख मनदीप सिंह ने बताया कि खनन करवाने वाले लोग वाहनों में बैठे रहते हैं और उनके साथी घग्गर में चोरी करते हैं। मौके पर पाया गया कि एक स्कॉर्पियो वाहन और एक अन्य वाहन में सवार लोग पुलिस को देखकर भाग गए थे। उक्त वाहनों की नंबर प्लेटों के आधार पर चालक और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। इस कार्य में शामिल अधिकांश लोग ककराली गांव के हैं तथा नियंत्रण वाहन भी इसी गांव के हैं। ट्रैक्टर पर कोई नंबर नहीं है।

डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने कहा कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर अवैध खनन में संलिप्त है तो इसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना गोपनीय रखी जाएगी। 

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
आईओएल में गैस रिसाव, एक की मौत, तीन घायल भारत-पाक सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी पर भारतीय जवानों का जोश देख पाकिस्तानियों में बेचैनी पहलगाम में 'पर्यटकों' पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला सड़े-गले गुलाब जामुन भेजने पर नामी कंपनी बेकर्स लॉंज के खिलाफ शिकायत पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स टाउनशिप, मोहाली में लिफ्ट गिरने से महिला हुई गंभीर चोटिल इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को फिर मिली फिरौती की धमकी सफलता: अपहृत हुआ 2 साल का अक्षय सुरक्षित बरामद, बच्चे को माता-पिता के किया हवाले मनरेगा के तहत बड़े घोटाले: जिन लोगों ने रोजाना काम नहीं किया, उनके खातों में पहुंचा पैसा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में सालाना वार्षिक परिणाम घोषित वॉर ऑन ड्रग्स: नशे के खिलाफ अभियान में समाज का अहम योगदान: डीआईजी