ENGLISH HINDI Saturday, January 17, 2026
Follow us on
 
धर्म

धूमधाम से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव

April 06, 2025 10:22 PM

पंचकूला ।

प्राचीन शिव मंदिर की श्री सनातन धर्म सभा रजि सेक्टर -11 द्वारा श्री राम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा रजि के वाइस प्रेसिडेंट हरीश शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को श्री राम जन्मोत्सव उपलक्ष्य पर भव्य राम दरबार शोभामान कर श्री राम संकीर्तन का सुबह 10 बचे 12 बजे तक आयोजन किया गया। संकीर्तन प्रवाहक माधवी और किशोर द्वारा श्री राम भजनो का माधुर संगीत से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। सभा के महासचिव राज बंसल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तृप्ता मरिया ने बताया कि सेक्टर वासी श्री राम के जन्मोत्सव पर भारी संख्या में दरबार में शामिल हुए।

बच्चों के साथ बुजुर्गों ने बड़े हर्षोल्लास से श्रीराम दरबार में ख़ुशी ज़ाहिर कर श्रीराम कृपा का आशीर्वाद लिया। श्री राम का जन्मोत्सव अपराह्न 12 बजे पंडित हीरामणी मिश्रा व शास्त्री मनोज चमोली द्वारा मंत्रोंच्चारणों के साथ विधिवत स्नान कर दरबार में पूजन सहित शोभामान किए गए। सभी भक्तों द्वारा बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ आरती की गई व तत्पश्चात् भंडारा कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण नैय्यर के साथ संकीर्तन मंडली उपाध्यक्ष राजरानी व शिव गोयल ने विशाल अमृतमय भोग प्रसाद भंडारा का वितरण करने में सहयोग किया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
मोहाली में श्री हिंदू तख्त की भव्य बैठक, देश-विदेश में संगठन की मजबूत होती पकड़ खरड़ में श्रद्धा-विश्वास से किया तुलसी पूजन गौड़ीय मठ और इस्कॉन के संस्थापक सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद जी की 89वी पुण्यतिथि मनाई श्री संतोषी माता मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्री अन्नपूर्णा माता जयंती श्री सत्य साई बाबा की 100वीं जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई श्रीराम कथा में केवट प्रसंग व भरत मिलाप के मार्मिक वर्णन से नम हुई आंखें श्री रेणुका जी झील पर प्रतिदिन आरती की पहल सराहनीयः राज्यपाल गुरु नानक के संदेश किरत करो, नाम जपो, वंड छको को अपनाना जरूरी : प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह मन को प्रसन्न रखना सबसे बड़ा तप : सुधांशु जी महाराज खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्री श्याम संकीर्तन करके मनाया