ENGLISH HINDI Wednesday, November 05, 2025
Follow us on
 
हरियाणा

अग्रोहाधाम के प्राचीन टीले की खुदाई का कार्य का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग

April 16, 2025 08:29 PM

अखिलेश बंसल/ अग्रोहा :

महाभारत कालीन इतिहास को संजोए भगवान अग्रसेन जी की राजधानी अग्रोहा (हिसार) में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन टीले की खुदाई का कार्य हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार के सहयोग से तीव्र गति से जारी है। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी ने खुदाई स्थल और पुरातत्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

श्री गर्ग ने मौके पर मौजूद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों व स्टाफ से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा खुदाई में प्राप्त हो रहे प्राचीन ऐतिहासिक अवशेषों को स्वयं छूकर महसूस किया। उन्होंने इसे अग्रवाल समाज की गौरवशाली विरासत बताया और इस प्रयास को ऐतिहासिक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


श्री गर्ग ने मौके पर मौजूद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों व स्टाफ से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा खुदाई में प्राप्त हो रहे प्राचीन ऐतिहासिक अवशेषों को स्वयं छूकर महसूस किया। उन्होंने इसे अग्रवाल समाज की गौरवशाली विरासत बताया और इस प्रयास को ऐतिहासिक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने सरकार और पुरातत्व विभाग की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह खुदाई न केवल अग्रसेन जी के इतिहास को उजागर करेगी, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

श्री गर्ग ने कहा यह खुदाई न सिर्फ इतिहास से जुड़ाव का माध्यम है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक जड़ों को पुनर्जीवित करने की प्रेरणा भी है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
गुरु पर्व पर एलआईसी ने हलवा, पूरी, चावल, कढ़ी और चना का लंगर लगाया हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, जनवरी 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि हरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन 1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजा गोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजन पहली पत्नी केे होते की दूसरी शादी, पंचकूला पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार संत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक: नायब सिंह सैनी छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार तक एसी बसें शुरू : अनिल विज नायब सरकार ने किसानों की दीपावली की बढाई मिठास, गन्ने के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी अब सिविल अस्पताल पंचकूला में हड़कंप, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पर लगे मानसिक प्रताड़ना के आरोप