ENGLISH HINDI Thursday, January 01, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
उत्तराखंड भ्रात संगठन 11 जनवरी को लगाऐगा नेकी की दिवार साहिबज़ादों की महान शहादत को याद किया गयाचंडीगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया बास्केटबॉल लीग का सफल आयोजनशहीदी माह में साहिबज़ादों की शहादत की स्मृति में केसर के दूध लंगर का आयोजनजीबीपी करेट 1 और 4 रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी ने मेंटेनेंस बकाया न चुकाने वाले निवासियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाईई एस आई डिस्पेंसरी पंचकूला की दादागिरी- नियम मनवाऊंगा लेकिन मांगने पर नियम की कॉपी नहीं दिखाऊंगातीन सवाल, जो बना सकता है प्रशासन को जिम्मेवार और बदल सकता है आपका लाइफस्टाइलशिलांग में शहीद फाजिल्का के बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़, 3 फरवरी को होनी थी शादी
हरियाणा

बच्चों ने दिखाई दमदार दौड़, पंचकूला में हुआ ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजन

April 20, 2025 07:14 PM

पंचकूला, : पंचकूला के यवनीका गार्डन, सेक्टर 5 में रविवार सुबह ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजन हुआ। सुबह 5:30 बजे से शुरू होकर यह कार्यक्रम 8 बजे तक चला। मैराथन का आयोजन ज़ेनिथ रूट्स चैरिटेबल ट्रस्ट फाउंडर नेहा अग्रवाल ओर शालू अग्रवाल ने वर्ड्स एन नंबर्स ब्य मालविका के सहयोग से किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आत्मविश्वास विकसित करना और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था।

इस साल की थीम थी "आज पसीना बहाओ, कल चमको", जिसे बच्चों और उनके माता-पिता ने खूब सराहा। बच्चों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ में भाग लिया। आयोजन की अगुवाई ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू अग्रवाल ने की।

मैराथन की शुरुआत प्रेरणादायक व्यक्तित्व आदर्श माथुर और रेनू माथुर ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ यवनीका गार्डन के बाहरी रिंग रोड के चारों ओर आयोजित की गई। दौड़ से पहले सभी बच्चों ने फिटनेस कोच गगन के साथ वार्मअप किया, जिससे उन्हें दौड़ के लिए ऊर्जा और उत्साह मिला।


मैराथन की शुरुआत प्रेरणादायक व्यक्तित्व आदर्श माथुर और रेनू माथुर ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ यवनीका गार्डन के बाहरी रिंग रोड के चारों ओर आयोजित की गई। दौड़ से पहले सभी बच्चों ने फिटनेस कोच गगन के साथ वार्मअप किया, जिससे उन्हें दौड़ के लिए ऊर्जा और उत्साह मिला।

दौड़ के बाद सभी प्रतिभागियों को पोषणयुक्त भोजन दिया गया, जिसे लोकल क्लाउड किचन की संचालिका विदि ने तैयार किया था। सभी बच्चों को सहभागिता के लिए मेडल भी दिए गए, जिससे उनका मनोबल और उत्साह और बढ़ा।

इस मैराथन की खास बात यह रही कि सेक्टर 12A स्थित बाल सदन की बच्चियों ने भी दौड़ में भाग लिया। उनकी पूरी भागीदारी ज़ेनिथ रूट्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित की गई थी and numbers n words by Malvika जिससे यह साबित हुआ कि यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि एक सामाजिक मिशन था।

इस आयोजन से जो भी धन एकत्र हुआ, वह बाल सदन और मेशान फाउंडेशन को दान किया जाएगा। ये दोनों संस्थाएं बच्चों के कल्याण और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं।

'किड्स मैराथन 2025' ने यह दिखा दिया कि बच्चे सिर्फ देश का भविष्य नहीं हैं, बल्कि वे आज भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यह आयोजन बच्चों, अभिभावकों और समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
स्वदेशी महोत्सव में स्वास्थ्य, खेल, संस्कृति और स्वदेशी विचारधारा का हुआ भव्य संगम वीर बाल दिवस पर भाजपा ने छोटे साहिबज़ादों की शहादत को किया नमन अमित शाह 24 दिसंबर को पंचकूला दौरे पर, मुख्यमंत्री सैनी के साथ कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को समर्पित समागम का हुआ आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय की लापरवाही, आरटीएस कमीशन ने 15 हजार के जुर्माने व शिकायतकर्ता को 5 हजार मुआवजा देने के आदेश विदेशी निवेश के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम पंचकूला एम्प्लॉइज यूनियन ने धरना और प्रदर्शन किया अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा पवेलियन को मिला स्वच्छ मंडप में गोल्ड मेडल सैन समाज 4 दिसंबर को रचेगा नया इतिहास कुरुक्षेत्र में श्रद्धा और संस्कृति का महासंगम, श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिरकत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रोच्चारण के बीच की ब्रह्मसरोवर पर सांध्य कालीन महाआरती