ENGLISH HINDI Saturday, November 08, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हॉकी का स्वर्णकाल और ध्यान चंद का जादूराष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन महिला विश्वकप क्रिकेट : भारत ने खिताब और दक्षिण अफ्रीका ने दिल जीताबदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजनगवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजनकांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये वितरित, 1899 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र की जाएगी वितरितविदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो से ठगी, पंचकूला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार साध्वी ऋतंभरा जी का जीवन त्याग, तपस्या और अटूट संकल्प का प्रतीक : नायब सिंह सैनी
हरियाणा

बच्चों ने दिखाई दमदार दौड़, पंचकूला में हुआ ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजन

April 20, 2025 07:14 PM

पंचकूला, : पंचकूला के यवनीका गार्डन, सेक्टर 5 में रविवार सुबह ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजन हुआ। सुबह 5:30 बजे से शुरू होकर यह कार्यक्रम 8 बजे तक चला। मैराथन का आयोजन ज़ेनिथ रूट्स चैरिटेबल ट्रस्ट फाउंडर नेहा अग्रवाल ओर शालू अग्रवाल ने वर्ड्स एन नंबर्स ब्य मालविका के सहयोग से किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आत्मविश्वास विकसित करना और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था।

इस साल की थीम थी "आज पसीना बहाओ, कल चमको", जिसे बच्चों और उनके माता-पिता ने खूब सराहा। बच्चों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ में भाग लिया। आयोजन की अगुवाई ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू अग्रवाल ने की।

मैराथन की शुरुआत प्रेरणादायक व्यक्तित्व आदर्श माथुर और रेनू माथुर ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ यवनीका गार्डन के बाहरी रिंग रोड के चारों ओर आयोजित की गई। दौड़ से पहले सभी बच्चों ने फिटनेस कोच गगन के साथ वार्मअप किया, जिससे उन्हें दौड़ के लिए ऊर्जा और उत्साह मिला।


मैराथन की शुरुआत प्रेरणादायक व्यक्तित्व आदर्श माथुर और रेनू माथुर ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ यवनीका गार्डन के बाहरी रिंग रोड के चारों ओर आयोजित की गई। दौड़ से पहले सभी बच्चों ने फिटनेस कोच गगन के साथ वार्मअप किया, जिससे उन्हें दौड़ के लिए ऊर्जा और उत्साह मिला।

दौड़ के बाद सभी प्रतिभागियों को पोषणयुक्त भोजन दिया गया, जिसे लोकल क्लाउड किचन की संचालिका विदि ने तैयार किया था। सभी बच्चों को सहभागिता के लिए मेडल भी दिए गए, जिससे उनका मनोबल और उत्साह और बढ़ा।

इस मैराथन की खास बात यह रही कि सेक्टर 12A स्थित बाल सदन की बच्चियों ने भी दौड़ में भाग लिया। उनकी पूरी भागीदारी ज़ेनिथ रूट्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित की गई थी and numbers n words by Malvika जिससे यह साबित हुआ कि यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि एक सामाजिक मिशन था।

इस आयोजन से जो भी धन एकत्र हुआ, वह बाल सदन और मेशान फाउंडेशन को दान किया जाएगा। ये दोनों संस्थाएं बच्चों के कल्याण और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं।

'किड्स मैराथन 2025' ने यह दिखा दिया कि बच्चे सिर्फ देश का भविष्य नहीं हैं, बल्कि वे आज भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यह आयोजन बच्चों, अभिभावकों और समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
विदेश भेजने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगो से ठगी, पंचकूला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार साध्वी ऋतंभरा जी का जीवन त्याग, तपस्या और अटूट संकल्प का प्रतीक : नायब सिंह सैनी गुरु पर्व पर एलआईसी ने हलवा, पूरी, चावल, कढ़ी और चना का लंगर लगाया हरियाणा में अंशकालिक और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, जनवरी 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि हरियाणा में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन 1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजा गोपाष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ व बैलों का श्रद्धापूर्वक किया पूजन पहली पत्नी केे होते की दूसरी शादी, पंचकूला पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार संत नामदेव जी का जीवन प्रेम, भक्ति और समानता का प्रतीक: नायब सिंह सैनी छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार तक एसी बसें शुरू : अनिल विज