ENGLISH HINDI Friday, October 17, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
रयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनायाआ रहे हैं वो मेरे साईं...विश्व को दिशा देने में सक्षम है ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ताहिमाचल ने जीती महत्त्वपूर्ण कानूनी लड़ाई, वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से मिलेंगे 401 करोड़ रुपये48 घंटे में ही मुख्यमंत्री भूले स्व. वीरभद्र सिंह का सबक, 28 स्कूलों को लगाया ताला : जयराम ठाकुरप्रगतिशील किसान चौधरी विनोद ज्याणी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानितअंधेरे दौर में रोशनी दिखाएगा डिवाइन लाइट हाउस : डॉ शांतनुप्रधानमंत्री और संघ प्रमुख वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण में दखल दें : जसपाल सिंह
हरियाणा

बच्चों ने दिखाई दमदार दौड़, पंचकूला में हुआ ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजन

April 20, 2025 07:14 PM

पंचकूला, : पंचकूला के यवनीका गार्डन, सेक्टर 5 में रविवार सुबह ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजन हुआ। सुबह 5:30 बजे से शुरू होकर यह कार्यक्रम 8 बजे तक चला। मैराथन का आयोजन ज़ेनिथ रूट्स चैरिटेबल ट्रस्ट फाउंडर नेहा अग्रवाल ओर शालू अग्रवाल ने वर्ड्स एन नंबर्स ब्य मालविका के सहयोग से किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आत्मविश्वास विकसित करना और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था।

इस साल की थीम थी "आज पसीना बहाओ, कल चमको", जिसे बच्चों और उनके माता-पिता ने खूब सराहा। बच्चों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ में भाग लिया। आयोजन की अगुवाई ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू अग्रवाल ने की।

मैराथन की शुरुआत प्रेरणादायक व्यक्तित्व आदर्श माथुर और रेनू माथुर ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ यवनीका गार्डन के बाहरी रिंग रोड के चारों ओर आयोजित की गई। दौड़ से पहले सभी बच्चों ने फिटनेस कोच गगन के साथ वार्मअप किया, जिससे उन्हें दौड़ के लिए ऊर्जा और उत्साह मिला।


मैराथन की शुरुआत प्रेरणादायक व्यक्तित्व आदर्श माथुर और रेनू माथुर ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ यवनीका गार्डन के बाहरी रिंग रोड के चारों ओर आयोजित की गई। दौड़ से पहले सभी बच्चों ने फिटनेस कोच गगन के साथ वार्मअप किया, जिससे उन्हें दौड़ के लिए ऊर्जा और उत्साह मिला।

दौड़ के बाद सभी प्रतिभागियों को पोषणयुक्त भोजन दिया गया, जिसे लोकल क्लाउड किचन की संचालिका विदि ने तैयार किया था। सभी बच्चों को सहभागिता के लिए मेडल भी दिए गए, जिससे उनका मनोबल और उत्साह और बढ़ा।

इस मैराथन की खास बात यह रही कि सेक्टर 12A स्थित बाल सदन की बच्चियों ने भी दौड़ में भाग लिया। उनकी पूरी भागीदारी ज़ेनिथ रूट्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित की गई थी and numbers n words by Malvika जिससे यह साबित हुआ कि यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि एक सामाजिक मिशन था।

इस आयोजन से जो भी धन एकत्र हुआ, वह बाल सदन और मेशान फाउंडेशन को दान किया जाएगा। ये दोनों संस्थाएं बच्चों के कल्याण और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं।

'किड्स मैराथन 2025' ने यह दिखा दिया कि बच्चे सिर्फ देश का भविष्य नहीं हैं, बल्कि वे आज भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यह आयोजन बच्चों, अभिभावकों और समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
अब सिविल अस्पताल पंचकूला में हड़कंप, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पर लगे मानसिक प्रताड़ना के आरोप किशोरी शर्मा होंगे कालका के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष डेंगू के बढ़ते मामलों पर पारस हेल्थ पंचकूला की चिंता, आधे से ज़्यादा मरीज पॉज़िटिव, डेंगू के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले, हरियाणा में पार 1,000 का आंकड़ा नगर परिषद जींद के दो अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर दंड व मुआवजा भुगतान के निर्देश भारतीय संस्कृति और प्रथाओं से जुड़कर हमें आगे बढ़ना है, प्रधानमंत्री का हरियाणा दौरा, हमारे लिए डबल उत्सव की तरह - कार्तिक शर्मा सुधांशु जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहे विशाल सांस्कृतिक जागरण अभियान में शामिल होने के लिए नायब सिंह सैनी को दिया न्योता शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड 75 लाख की ठगी के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार,चार दिन के पुलिस रिमांड पर मुख्यमंत्री ने सुशासन ,पारदर्शिता और लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारा: लतिका शर्मा हरियाणा सरकार ने राईस मिलर्स के हित में लिया बड़ा फैसला,लगभग 1000 मिलों को होगा लाभ, होल्डिंग चार्जिज के रूप में 50 करोड़ रुपये की भी मिलेगी छूट -मुख्यमंत्री स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी के मामले मे पहला आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर