ENGLISH HINDI Thursday, January 29, 2026
Follow us on
 
हरियाणा

बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना पड़ा महंगा: बाइक भी इंपाउंड और 32 हजार का चालान भी कटा

April 22, 2025 05:44 PM

 सुरेन्द्र चौहान /पंचकुला:

शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 26 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक बुलेट बाइक सवार को पटाखों जैसी आवाज निकालने और हुड़दंगबाजी करने पर पकड़ा है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने बाइक को इंपाउंड कर लिया है और संबंधित चालक के खिलाफ 32,000 का भारी चालान भी काटा गया है।

सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उक्त युवक द्वारा अपनी बुलेट बाइक में अवैध साइलेंसर का प्रयोग कर पटाखों जैसी तेज आवाजें निकालकर न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण कर रहा था, बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा था।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक को मौके पर रोक कर समझाया गया और यातायात नियमों की गंभीरता और उनके पालन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन मुख्यमंत्री नायब सैनी का जन्मदिन सेवा, संवेदना और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया सैन सभा पंचकूला को बड़ी उपलब्धि, 1000 वर्ग मीटर प्लॉट का ऐतिहासिक अलॉटमेंट बीबीएमबी चेयरमैन की पत्नी दीप्ति त्रिपाठी की क्या है भाजपा ज्वाइन करने की मजबूरी! कहां से मिला थ्रेट लोहड़ी के शुभ अवसर पर पानीपत में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 100 से अधिक मरीजों को मिला लाभ सतबीर सिंह को लगाया सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए मेला प्रशासक भारतीय किसान संघ पंचकुला की जिला व खंड कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक सम्पन्न गाय माता को राष्ट्रीय दर्जा और नशा मुक्ति को लेकर संत समाज का बड़ा ऐलान, सक्रिय भागीदारी निभाएं डॉ. बख्शी गुप्ता आई केयर सेंटर चंडीगढ़ के सहयोग से होप आई केयर क्लिनिक का शुभारंभ हरियाणा कैबिनेट ने 2002 में नियुक्त 347 कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों को ओपीएस और अन्य लाभ किए प्रदान