हाइड्रोजन सल्फाइड गैस रिसाव से हुई थी एक की मौतः प्रारंभिक जांच
अखिलेश बंसल/ बरनाला
जिला के गांव फतेहगढ़ छन्ना स्थित आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड फैक्ट्री की यूनिट नंबर-3 में गैस रिसाव से एक वर्कर अनमोल पुत्र शिवम चंपा की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना रविवार की सुबह घटी। घटना की सूचना मिलते ही उप मंडल मजिस्ट्रेट बरनाला हरकंवलजीत सिंह और डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्री साहिल गोयल फैक्ट्री पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित कर्मचारियों के परिवारों से मुलाकात की। घटना की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर बरनाला टी. बेनिथ के अलावा एसडीएम बरनाला, एसएमओ बरनाला, धनौला थाना के प्रभारी ने भी की है।
डीसी ने की घटना की पुष्टि
डिप्टी कमिश्नर बरनाला टी. बेनिथ ने घटना की पुष्टि करते बताया कि आईओएल में गैस रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि सीएमसी अस्पताल लुधियाना में भर्ती आईओएल कर्मचारी युग्म खन्ना की हालत में सुधार होने पर उसे आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि सीएमसी अस्पताल में रेफर हुए कर्मचारी विकास शर्मा की हालत में भी सुधार हो रहा है तथा उसे भी जल्द ही जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही उप मंडल मजिस्ट्रेट बरनाला हरप्रीत सिंह अटवाल घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का हुआ रिसावः-
उप-निदेशक इंडस्ट्रीज साहिल गोयल ने बताया कि सभी प्रभावित कर्मचारी फैक्ट्री में स्थायी कर्मचारी थे और पिछले 3-4 वर्षों से काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के रिसाव के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। अब स्थिति नियंत्रण में है और गैस रिसाव बंद हो गया है। इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है।