ENGLISH HINDI Friday, October 03, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंटअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ, दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्लपीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग कीआयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता : सतनाम सिंह संधू425 कंजकों का पूजन किया श्री साईं धाम में आयोजित कंजक पूजन मेंहिमाचल को आधार फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मानसांसारिक सुखों में नृत्य करना और ठाकुर के लिए नृत्य करना दोनों अलग अलग सुख देता है : इंद्रेश महाराज
हरियाणा

पिंजौर अमरावती हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

June 12, 2025 06:46 PM

आरोपियों की धरपकड़ में उतरी एसआईटी और 8 विशेष टीमें पूरे दमखम से सक्रिय, समीर की गिरफ्तारी हमारी पहली बड़ी सफलता, बाकी बचे आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार- डीसीपी क्राइम

फेस2न्यूज /पंचकूला

अमरावती मॉल के बाहर हुए हत्याकांड में पंचकूला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है,  पुलिस ने 11 जून देर शाम को हत्याकांड में शामिल एक आरोपी समीर खान को गिरफ्तार किया है,  जो वर्तमान में पिंजौर के सैणी मोहल्ले में किराए पर रह रहा था।

बता दे पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के निर्देश पर एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में 10 जून को इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ था कि समीर की दोस्ती पिंजौर निवासी पीयूष पिपलानी और फिर अंकुश सोलंकी से हुई। इलाके में दबदबा के इरादे से उन्होंने सोनू की हत्या की साजिश रची।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि सोनू की हत्या की साजिश रचते हुए इन चारो ने नैक्शन कार में सवार होकर पहले रैकी की और फिर 5 जून की रात मौका देखकर अमरावती मॉल में फिल्म देखने आए सोनू पर ताबड़तोड फायरिंग कर हत्या कर दी। उसी रात उन्होने अपने फोन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया जिसका पुलिस ने उसी दिन आईपी एड्रेस का पता लगाया गया। इस बीच जब वे हत्या की वारदात के बाद वापस अपनी कार से जाने लगे तो अन्य चौथे आरोपी से फायर हो गया था जिसमें पीयुष के हाथ पर लगी थी।

अगले दिन वे हत्या की वारदात में शामिल कार को चंडीगढ़ पीजीआई में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अगले दिन ही वह कार बरामद कर ली थी, जिसमें से एक चला हुआ कारतूस भी मिला था।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि एसआईटी के साथ-साथ उनकी निगरानी में गठित 8 विशेष टीमें वारदात के बाद से ही पूरे दमखम से सक्रिय हैं जो कि कि हमारी टीमे हिमाचल प्रदेश के इलाको विशेषकर बद्दी, परवाणू, चंडीगढ़, मोहाली सहित तमाम संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। संदिग्धों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की एक-एक गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत उनके बैंक खातों, कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल मूवमेंट्स को खंगाला गया। 

डीसीपी क्राइम ने बताया कि एसआईटी के साथ-साथ उनकी निगरानी में गठित 8 विशेष टीमें वारदात के बाद से ही पूरे दमखम से सक्रिय हैं जो कि कि हमारी टीमे हिमाचल प्रदेश के इलाको विशेषकर बद्दी, परवाणू, चंडीगढ़, मोहाली सहित तमाम संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। संदिग्धों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की एक-एक गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत उनके बैंक खातों, कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल मूवमेंट्स को खंगाला गया।

इसके अलावा पुलिस अंकुश व पीयुष के खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक मामलो में उनके सहयोगी आरोपियों से भी पूछताछ कर केस सुलझाने में अन्य अहम व बारीक जानकारियां जुटाई जा रही है। हमारी टीम इन सभी तथ्यो, साक्ष्यों व अन्य जानकारियों की कड़ी से कड़ी जोडकर केस को जल्द से जल्द सुलझाने में जुटी है।

अदालत की कार्रवाई को लेकर डीसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी समीर को आज माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सुनवाई के दौरान पीड़ित सोनू नोलटा की बूआ का बेटा नितिन उर्फ प्रिस, जिसे वारदात के दिन पैर में गोली लगी थी, ने अदालत में समीर की मौजूदगी की पुष्टि की। उसने बताया कि जब सोनू को गोली मारी गई,तब समीर भी मौके पर मौजूद था और घटना का हिस्सा था। अब पुलिस समीर की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपी समीर के खिलाफ थाना पिंजौर में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें भी मोर्चे पर हैं,जो तकनीकी सबूतों को मजबूती देने में जुटी हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने सुशासन ,पारदर्शिता और लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारा: लतिका शर्मा हरियाणा सरकार ने राईस मिलर्स के हित में लिया बड़ा फैसला,लगभग 1000 मिलों को होगा लाभ, होल्डिंग चार्जिज के रूप में 50 करोड़ रुपये की भी मिलेगी छूट -मुख्यमंत्री स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी के मामले मे पहला आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस अधिकारियों को सामुदायिक सहभागिता मजबूत करने और जन शिकायतों का समाधान करने के निर्देश करदाताओं के लिए प्रदेश सरकार की “वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025” का लाभ उठाने का है अंतिम मौका राजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: नायब सिंह सैनी पंचकूला भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया भाग पं. मोहन लाल बड़ौली की उपस्थिति में दर्ज़नो ग्रामीणों ने भाजपा में की वापसी हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री, पंचकूला से ट्रकों को किया रवाना