पिंकी सैनी/ डेराबस्सी:
डेराबस्सी स्थित गुलमोहर सिटी में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान रंजीत कुमार झा पुत्र योगी झा के रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सामने आई, जब किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचना दी कि गुलमोहर सिटी के फ्लैट नंबर 212 (3BHK) में एक व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है।
सूचना मिलते ही डेराबस्सी पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई कुलदीप ने बताया कि व्यक्ति ने पंखे की हुक से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। परिजनों के आने की सूचना है, और उनके पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।