ENGLISH HINDI Wednesday, July 09, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
कपड़ा व्यापारी हत्या कांड में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर - बाकी आरोपियों की तलाश जारीपंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार : अर्पित शुक्लाहोटल वेस्टर्न कोर्ट, पंचकूला में पहली बार बिरयानी खाना महोत्सव 9 जुलाई सेअबोहर के व्यवसायी जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्यावनवासी कल्याण आश्रम पंजाब , चंडीगढ़ ने मनाया पर्यावरण दिवसगंग नहर जल संकट को लेकर किसानों का आक्रोश, धरना जारीएम.के. भाटिया ने की 'शेरे पंजाब दे शेर' टीम के मालिक पुनीत सिंह से की मुलाकातगुलाब चंद कटारिया ने 13 बटालियन सीआरपीएफ के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन किया
पंजाब

कपड़ा व्यापारी हत्या कांड में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर - बाकी आरोपियों की तलाश जारी

July 08, 2025 07:06 PM

 फेस2न्यूज / अबोहर 

कपड़ा व्यापारी की हत्या के मामले में शामिल दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। इस संबंध में  फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपी – राम रतन और जसप्रीत – से हथियारों व घटनास्थल पर छोड़े गए अन्य सामान की बरामदगी के लिए पुलिस उन्हें अबोहर के पंजपीर टिब्बा इलाके में लेकर गई थी।

वहीं पर उनके कुछ अन्य साथी भी ढूंढने के उद्देश्य से पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें दोनों आरोपी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अबोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीआईजी गिल ने आगे बताया कि इस हत्या कांड में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर हत्या को अंजाम देने आए थे, जबकि दो अन्य कार में थे और उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों को भागने में मदद की थी। सभी आरोपी आपस में संपर्क में थे और योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

 

गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वारदात के बाद उन्होंने अपने कपड़े और हथियार पंजपीर  टिब्बा के जंगल में कहीं छिपा दिए थे। पुलिस उन्हें वहीँ लेकर गई थी, जहाँ यह मुठभेड़ हुई।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वारदात के बाद उन्होंने अपने कपड़े और हथियार पंजपीर  टिब्बा के जंगल में कहीं छिपा दिए थे। पुलिस उन्हें वहीँ लेकर गई थी, जहाँ यह मुठभेड़ हुई।

डीआईजी ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस को उनके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

इस मौके पर फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार : अर्पित शुक्ला अबोहर के व्यवसायी जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या गंग नहर जल संकट को लेकर किसानों का आक्रोश, धरना जारी डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड खास खबर: परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बरनाला जिला देश में टॉपर सर्व धर्म योग साधना केंद्र में योग शिविर लगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीएसएफ जवानों ने मिल किया योग डीएवी कालेज, अबोहर में योग शिविर का आयोजन पंजाब पुलिस यूट्यूबर कंचन तिवारी के तीसरे कातिल को शीघ्र गिरफ्तार करे : लक्ष्मीकांता चावला भारत सरकार के लघु उद्योग सचिव ने फाजिल्का के उद्योगपति को सम्मानित किया