स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने दी जानकारी, कहा, सभी आरोपी जल्द होंगे पुलिस गिरफ्त में
फेस2न्यूज /अबोहर (फाजिल्का)
पंजाब पुलिस को कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) श्री अर्पित शुक्ला, आईपीएस ने आज अबोहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
श्री शुक्ला ने बताया कि इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही अन्य सभी आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की विभिन्न टीमें और विंग्स मिलकर काम कर रही हैं और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस ने दो आरोपियों – राम रतन पुत्र रमेश कुमार और जसप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है।
स्पेशल डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि परिवार को पहले से कोई धमकी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस तकनीकी और मानवीय संसाधनों के माध्यम से इस मामले की जांच तेजी से कर रही है और बहुत जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।