)फेस2न्यूज/अबोहर
अबोहर शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं वीयरवैल शोरुम के संचालक जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा को आज सुबह उनके ही शोरुम के बाहर तीन युवको ने गोलियां मारकर हत्या कर दी जिसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड गई। इधर सूचना मिलने पर फाजिल्का से डीएसपी डी, अबोंहर के डीएसपी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कुछ युवको को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा जैसे ही अपनी आई 20 कार पर सुबह 10 बजे शोरुम के बाहर पहुचें और गाडी से उतरने लगे तो इतने में पैदल आए तीन युवकों ने उन पर ताबडतोड फायरिंग कर दी जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए।घटना के बाद युवक वहां से भाग निकले।
आसपास एकत्र हुए लोगों और शोरूम के कर्मचारियों ने उनहें तुरंतअस्पताल पहुंचाया जहां कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना फैलते ही पूरे शहर के व्यापारियों मेंं शोक की लहर दौड गई और पूर्व विधायक अरूण नारंग, विधायक संदीप जाखड़, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा, राकेश कलानी सहित अन्य व्यापारी अनिल नागौरी गणमाण्य व्यापारीगण शोरुम के बाहर पहुंच गए और घटना पर शोक जताया। इधर रोष स्वरूप आसपास का पूरा बाजार बंद रहा।सीसीटीवी की फुटेज में तीन युवक बाईेक पर देखे गए. सोशल मीडिया पर किसी आरजू बिशनोई की पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी ली गई है.
इधर सूचना मिलते ही इधर एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी बलकार सिंह, एसपीएच मुख्तयार सिंह ने भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उनकी कार पर करीब 8 से 10 फायर किए गए और 4 खोल कार के शीशे पर व 4 बाहर खोल बाहर गिरे मिले। इतना ही नहीं जाच पडताल के दौरान एक लावारिस बाईक भी शोरुम से कुछ दूरी पर सरकारी अस्पताल को जाती संकरी गली में मिला जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है जो कि हमलावरों का ही बताया जा रहा है।
इधर इस घटना की सूचना फैलते ही पूरे शहर के व्यापारियों मेंं शोक की लहर दौड गई और पूर्व विधायक अरूण नारंग, विधायक संदीप जाखड़, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा, राकेश कलानी सहित अन्य व्यापारी अनिल नागौरी गणमाण्य व्यापारीगण शोरुम के बाहर पहुंच गए और घटना पर शोक जताया। इधर रोष स्वरूप आसपास का पूरा बाजार बंद रहा।
सीसीटीवी की फुटेज में तीन युवक बाईेक पर देखे गए. सोशल मीडिया पर किसी आरजू बिशनोई की पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी ली गई है.