फेस2न्यूज /हिसार
नकली घी की बिक्री की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बुधवार को हिसार शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम से पैक किया गया देशी घी बरामद किया है। टीम ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं, वहीं एक दुकानदार को बिना लाइसेंस के घी का कारोबार करने पर चालान किया गया है।
छापेमारी की यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल और एएसआई सुरेंद्र भी शामिल रहे।
शिबु ट्रेडिंग कंपनी पर मिली नकली घी की खेप
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि हिसार की नई अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 140, शिबु ट्रेडिंग कंपनी पर नकली देशी घी बेचा जा रहा है। रेड के दौरान दुकान मालिक शिवकुमार (निवासी बरवाला) मौके पर मौजूद मिला।