सभा का हित, गढ़ समाज के उत्थान में निहित है : शंकर सिंह पंवार
फेस2न्यूज/चण्डीगढ़
गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़, सेक्टर-29 की आम बैठक आज गढ़वाल भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें गढ़ समाज के अनेक प्रबुद्ध सदस्यों ने भाग लिया। इनमे मुख्यतः सभा के पूर्व प्रधान सब्बल सिंह पुंडीर, महासचिव भारत सिंह नेगी, बीबी बहुगुणा, सुरेन्द्र रावत, पंडित लाखी राम, जगदीश बंगारी, हरीश वर्थवाल, पूर्व प्रधान विक्रम बिस्ट, सुभाष शर्मा तथा रविंदर भंडारी व गढ़वाल सभा, चंडीगढ़ की महिला प्रकोष्ठ के साथ-साथ अन्य कई गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत सभा के दिवंगत कोष निरीक्षक कारण सिंह पंवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
सभा के महासचिव बीरेंद्र कंडारी ने जानकारी दी कि वर्तमान कार्यकारिणी ने एक वर्ष पूर्व पदभार ग्रहण किया था और इस अवधि में भवन में कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं, जिनमें चंडीगढ़ प्रशासन के निर्देशानुसार अग्निशमन यंत्र की स्थापना, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, भवन के भूतल हाल एवं स्नानघरों का सौंदर्यीकरण तथा भवन में रंग-रोगन व संविधान संशोधन समिति द्वारा किये गए आंशिक संशोंधन जैसे कार्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभा की संविधान संशोधन समिति के सयोंजक जिसमें जगदीश असवाल ने सभा के संविधान में जो भी संशोधन प्रस्तावित किए जिन्हे आम बैठक में रखे सभी को ध्वनि मत से अनुमोदित किया गया। इनमें मुख्यतः कार्यक्षेत्र का विस्तार चंडीगढ़, पंचकुला, नयागांव, जीरकपुर के शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त झामपुर एवं जुझार नगर को भी शामिल किया गया। पदाधिकारियों की संख्या 13 की जगह 15 कर दी गई जो दो पद नये बढ़ाये गये उनमें 1 पद उप वित्त सचिव और 1 पद प्रेस सचिव का शामिल है।
गढ़वाल सभा के कार्यकाल की अंतिम बैठक में निवृतमान महासचिव द्वारा वोटर लिस्ट की सत्यापित प्रति मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपनी अनिवार्य होगी जिसके लिए सदस्यता शुल्क अंतिम आम बैठक से पूर्व ही भवन कार्यालय मे पहुँच जाना चाहिये। अंतिम आम बैठक के बाद सदस्यता अभियान अमान्य होगा, अतः सभा को अभी से सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाना होगा।
बैठक में सभा का 30 सितम्बर 2025 तक 17 महीने का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। साथ ही, भवन के भविष्य में होने वाले सुधार कार्यों के लिए उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। महासचिव ने आश्वासन दिया कि इन सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उन्हें क्रियान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर सभा के प्रेस सचिव दिनेश सिंह नेगी ने बैठक मे उपस्थित लोगों क़ो अभी तक भवन मैं हुए सौंदर्यकरण कार्यों क़ो एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के माध्यम से अवगत कराया-
बैठक के अंत में सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभा का हित, गढ़ समाज के उत्थान में निहित है तथा उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग और एकजुटता की अपेक्षा की।