ENGLISH HINDI Wednesday, October 22, 2025
Follow us on
 
खेल

महिला क्रिकेट विश्वकप : स्पिन गेंदबाजों का बड़ा हथियार 'फ्लाइट'

October 22, 2025 09:09 AM

मनमोहन सिंह

चलो आज बात कर लेते हैं स्पिन गेंदबाजी की। भारत में हमेशा से स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला रहा है। बालू गुप्ते, वीनू मांकड़, बापू नाडकर्णी, भगवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना, वेंकटराघवन, बिशन सिंह बेदी, अनिल कुंबले, इनके अलावा और भी कई नाम हैं जो इनमें जोड़े जा सकते हैं। कपिलदेव से पहले देश में तेज़ गेंदबाज थे ही नहीं। मुझे अच्छी तरह याद है उस समय भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से दो ओवर आबिद अली और एक ओवर एकनाथ सोलकर किया करते थे।

ये दोनों तेज़ गेंदबाजी की औपचारिकता पूरी कर लेते थे। उसके बाद बेदी, प्रसन्ना, वेंकट, चंद्रशेखर वगैरा कमान संभाल लेते।
इनमें से प्रसन्ना और बेदी दो ऐसे गेंदबाज थे जो बेजान पिचों पर भी बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखते थे। उन पिचों पर भी जिन पर गेंद बिल्कुल भी नहीं घूमती थी। कारण था 'फ़्लाइट', और फ्लाइट में बदलाव। ये दोनों फ्लाइट में बदलाव कर के बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर कर देते।

बेदी के बारे में कहा जाता है- 'ईजी एक्शन, टीजिंग फ्लाइट' मतलब यह कि उनका एक्शन बड़ा आसान सा होता था पर फ्लाइट में इतनी विविधता होती कि बल्लेबाज कुछ समझ नहीं पाता था। इसके साथ ही उनकी लाइन और लैंग्थ पूरी तरह उनके नियंत्रण में रहती। कहते हैं कि बिशन सिंह बेदी एक ही एक्शन से चार तरह की गेंदें फेंक सकते थे।

मौजूदा महिला विश्वकप में भारत का मुख्य हथियार उसकी स्पिन गेंदबाजी है। पर वह पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही। कारण है पिच से मदद न मिलाना। ऑस्ट्रेलिया की टीम 330 रन के हमारे स्कोर को पार कर जाती है। इंग्लैंड 288 रन बना देता है। भारतीय स्पिन गेंदबाज अभी तक लगातार रक्षात्मक गेंदबाजी करते रहे हैं। मैने किसी गेंदबाज को फ्लाइट करते हुए नहीं देखा। अधिकतर गेंदें पूरी तरह फ्लैट गिर रही हैं।

तो भारतीय स्पिन गेंदबाजों को अपनी फ्लाइट, गति, लाइन और लैंग्थ में थोड़े थोड़े बदलाव कर के बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करना होगा। स्पिन के खिलाफ स्वीप शॉट काफी कारगर साबित होता है, तो उसे रोकने के लिए भी गेंद की लंबाई, गति और उड़ान (फ्लाइट) कारगर साबित होगी।

बल्लेबाज आराम से बैकफुट पर स्क्वेयर कट या पुल शॉट लगा कर रन बटोर रहे हैं। उन्हें फ्रंट फुट खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा। इसके अलावा हमारे ऑफ स्पिनर अपनी लाइन मिडिल और लेग स्टंप पर रख रहे हैं। इसमें उन्हें एक दो सफलता भी मिली हैं लेकिन अधिकतर मामलों में बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे हैं। भारत के लिए ज़रूरी है कि बाकी बचे दो मैचों में स्पिन गेंदबाज गेंदों को पूरी फ्लाइट दें, बल्लेबाज को आगे खींचें, और लॉन्ग ऑन या लोगऑफ पर कैच करवा दें, या फिर ऋचा घोष को स्टंपिंग का अवसर प्रदान करें। ध्यान रहे कि अगर विपक्षी टीम 250-280 तक के स्कोर का पीछा कर रही है तो आप उसे आउट करके ही जीत सकते हैं उसे रोक नहीं सकते।

तो भारतीय स्पिन गेंदबाजों को अपनी फ्लाइट, गति, लाइन और लैंग्थ में थोड़े थोड़े बदलाव कर के बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करना होगा। स्पिन के खिलाफ स्वीप शॉट काफी कारगर साबित होता है, तो उसे रोकने के लिए भी गेंद की लंबाई, गति और उड़ान (फ्लाइट) कारगर साबित होगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
महिला क्रिकेट विश्वकप : जीतने की आदत होना भी ज़रूरी है स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की 7 साल की छात्रा इबादत कौर ने बनाई खिताबों की हैट्रिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण किया महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी अंडर-17 बालक टूर्नामेंट : खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी : अखिल भारतीय लड़कों अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 20 अक्टूबर से पंचकूला , डेराबस्सी ,चंडीगढ़ में मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता :"अगले साल फिर मिलेंगे" के वादे के साथ शानदार समापन स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 लीग कम नॉकआउट आधार (30 ओवर प्रति साइड) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 30 सितम्बर से भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ फाइनल में, भारतीय रेलवे के बल्लेबाज कुश मराठे और अंश यादव का शानदार शतक हिमाचल की जूनियर व सीनियर "सी" टीम विजयवाड़ा रवाना