ENGLISH HINDI Wednesday, October 08, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
राष्ट्र के लिए मध्यस्थता-90 दिवसीय अभियान के तहत चण्डीगढ़ में बेहतरीन परिणाम: 2710 मामलों में से 441 मामले सफलतापूर्वक सुलझाए गए महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी अंडर-17 बालक टूर्नामेंट : खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे शुभारम्भरिदम ऑफ डांस अकादमी ने किया करवा चौथ का भव्य आयोजन, मनिंदर करवा क्वीनज्यातिष सम्मेलन में आचार्य वीना शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नगर परिषद जींद के दो अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर दंड व मुआवजा भुगतान के निर्देशभारतीय संस्कृति और प्रथाओं से जुड़कर हमें आगे बढ़ना है, प्रधानमंत्री का हरियाणा दौरा, हमारे लिए डबल उत्सव की तरह - कार्तिक शर्मामनीमाजरा में वाल्मीकि शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया स्वागतसुधांशु जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहे विशाल सांस्कृतिक जागरण अभियान में शामिल होने के लिए नायब सिंह सैनी को दिया न्योता
हरियाणा

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड 75 लाख की ठगी के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार,चार दिन के पुलिस रिमांड पर

October 05, 2025 07:26 PM

  फेस2न्यूज/पंचकूला

पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन व डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पंचकूला की टीम द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2024 में दर्ज एक साइबर ठगी के मामले में साइबर एसएचओ सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान हरजीत सिंह पुत्र मिंदर वासी अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामला एक करोड़ 75 लाख रुपये की ठगी से जुड़ा है।

इस मामले में शिकायतकर्ता सुशील कुमार निवासी सेक्टर-12ए पंचकूला ने 31 जुलाई 2024 को साइबर थाना पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, 5 जुलाई 2024 को शिकायतकर्ता को फेसबुक पर शेयर मार्केट से संबंधित एक विज्ञापन दिखाई दिया, जिसे उसने लाइक किया। इसके बाद उसे व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक प्राप्त हुआ, जिसके जरिये उसे शेयर बाजार में निवेश कर दुगुना लाभ कमाने का लालच दिया गया। इसी झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने बड़ी राशि का निवेश कर दिया और कुल मिलाकर उससे करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये की ठगी की गई।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पंचकूला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340 व 61 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच सब-इंस्पेक्टर भूप सिंह द्वारा की जा रही है।

चार आरोपी पहले से गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम के अनुसार प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने 16 दिसंबर को दो आरोपियों कृष्ण कुमार पुत्र दलबीर निवासी गांव तुकावाली, जिला सिरसा और सुभाष पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव जमाल, जिला सिरसा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। इसके बाद 11 जुलाई 2025 को पुलिस ने तीसरे आरोपी संजय कुमार उर्फ बॉक्सर पुत्र सतीर सिंह निवासी गांव तरकावाली, जिला सिरसा को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसके बाद चौथे आरोपी तेजेन्द्र पाल सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी सिविल लाइन, सिरसा को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 28 जुलाई को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

इस मामले में अन्य संदिग्धों की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
नगर परिषद जींद के दो अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर दंड व मुआवजा भुगतान के निर्देश भारतीय संस्कृति और प्रथाओं से जुड़कर हमें आगे बढ़ना है, प्रधानमंत्री का हरियाणा दौरा, हमारे लिए डबल उत्सव की तरह - कार्तिक शर्मा सुधांशु जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहे विशाल सांस्कृतिक जागरण अभियान में शामिल होने के लिए नायब सिंह सैनी को दिया न्योता मुख्यमंत्री ने सुशासन ,पारदर्शिता और लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारा: लतिका शर्मा हरियाणा सरकार ने राईस मिलर्स के हित में लिया बड़ा फैसला,लगभग 1000 मिलों को होगा लाभ, होल्डिंग चार्जिज के रूप में 50 करोड़ रुपये की भी मिलेगी छूट -मुख्यमंत्री स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी के मामले मे पहला आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस अधिकारियों को सामुदायिक सहभागिता मजबूत करने और जन शिकायतों का समाधान करने के निर्देश करदाताओं के लिए प्रदेश सरकार की “वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025” का लाभ उठाने का है अंतिम मौका राजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: नायब सिंह सैनी