ENGLISH HINDI Friday, November 21, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
धर्मगुरु स्वामी रसिक महाराज ने नायब सिंह सैनी के साथ गौरक्षा, संस्कृत शिक्षा, एवं हिन्दुत्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंशिका, पलक और कनिष्का अपनी-अपनी केटेगरी में अव्वल चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीताकारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोपजाट सभा, चण्डीगढ़ द्वारा स्कूली बच्चों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 21 नवंबर कोसलिंदर कौर चंदी शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन बनीपंचमहाभूत : भारतीय ग्रन्थों में पंचतत्व और पर्यावरण संतुलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजितचण्डीगढ़ में पहली बार श्री खाटू श्याम जी निशान यात्रा 21 नवम्बर को निकाली जाएगी
चंडीगढ़

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंशिका, पलक और कनिष्का अपनी-अपनी केटेगरी में अव्वल

November 21, 2025 07:36 PM

विजेताओं को 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी समारोह में सम्मानित किया जाएगा

 फेस2न्यूज/चंडीगढ़

जाट सभा, चण्डीगढ़ द्वारा आज यहां जाट भवन में स्कूली विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन केटेगरी में करवाई गई इस प्रतियोगिता में अंशिका , पलक और कनिष्का अपनी-अपनी केटेगरी में अव्वल स्थान पर आई। आर्ट्स कॉलेज सेक्टर 10 चंडीगढ़ के एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने पोस्टरों की जांच की और प्रतियोगिता का रिज़ल्ट तैयार किया।

सभी केटेगरी में टॉप स्थानों पर आने वाले बच्चों को बसंत पंचमी और सर छोटू राम जयंती के अवसर पर 23 जनवरी, 2026 को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। हर कैटेगरी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमशः 2100, Rs. 1500 और 1100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इनके अलावा 500- 500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

जाट सभा के प्रधान डॉ एम एस मलिक ( रिटायर्ड डीजीपी , हरियाणा पुलिस) ने बताया कि इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैटेगरी -ए (कक्षा 3 से 5) में प्रथम पुरस्कार अंशिका, कक्षा 5वीं ज्ञानदीप हाई स्कूल सेक्टर 20-सी, चंडीगढ़, द्वितीय पुरस्कार गुंजन, कक्षा 5वीं, ज्ञानदीप मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 20-सी, चंडीगढ़, तृतीय पुरस्कार मानवी, कक्षा 5वीं बी, मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 27, चंडीगढ़ ने हासिल किया।

इसी प्रकार ,केटेगरी–बी, (कक्षा 6 से 8) में प्रथम पुरस्कार पलक गुप्ता, कक्षा 7वीं सी, सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 28-डी, चंडीगढ़ ,दूसरा पुरस्कार प्रियांशु, क्लास 6वीं बी, मोती राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 27, चंडीगढ़ तथा तीसरा पुरस्कार शिवम कुमार, क्लास 8वीं ए, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 26, चंडीगढ़ ने प्राप्त किया।

इनके अलावा, कैटेगरी –सी (क्लास 9 से 12) में पहला पुरस्कार कनिष्का, क्लास 12वीं बी, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 32-सी, चंडीगढ़, दूसरा पुरस्कार अमन, क्लास 9वीं, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 28-डी, चंडीगढ़ तथा तीसरा पुरस्कार मुस्कान, क्लास 12वीं गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 26, चंडीगढ़ ने जीता।

सांत्वना पुरस्कार जसमीन खातून, क्लास 12वीं बी, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द, याशमीन कौर क्लास 12वीं बी, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द, नितिन, क्लास 7वीं ज्ञानदीप मॉडल स्कूल, सेक्टर 18 पंचकूला, विराज, क्लास 7वीं, ज्ञानदीप स्कूल सेक्टर 18, पंचकूला, हर्षित, क्लास 7वीं बी, गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 29-बी, चंडीगढ़, मुस्कान, क्लास 8वीं ए, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर खुर्द तथा ऋतिक, क्लास 9वीं बी, गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 28-सी, चंडीगढ़ को मिला है।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए स्टेशनरी का वितरण जाट सभा के वरिष्ठ उपप्रधान आरआर श्योराण ने किया। इस अवसर पर सभा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। जाट सभा के प्रधान डॉ एमएस मलिक ने आगे बताया कि इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और मौलिकता को प्रोत्साहित करना, उनकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है।

कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के लिए हमारी कल की हरियाली, खेल और भारत, खूबसूरत शहर चंडीगढ़ विषय होगा। इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण संरक्षण और नवाचार, सोशल मीडिया का ज़िम्मेदाराना उपयोग, भविष्य के लिए दृष्टि विषय रहे हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
धर्मगुरु स्वामी रसिक महाराज ने नायब सिंह सैनी के साथ गौरक्षा, संस्कृत शिक्षा, एवं हिन्दुत्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोप सलिंदर कौर चंदी शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन बनी पंचमहाभूत : भारतीय ग्रन्थों में पंचतत्व और पर्यावरण संतुलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित किशोर कुमार शर्मा "ट्रायसिटी गोट टेलेंट" में सम्मानित होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के तीसरे संस्करण के आयोजन में एक्सेल फार्मा ने की शिरकत नेचरोपैथी दिवस पर उत्सव का आयोजन हिमाचल महासभा के पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्र गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजन संघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान वीरसा मुंडा : जगदीश मनचंदा