ENGLISH HINDI Friday, November 21, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोपजाट सभा, चण्डीगढ़ द्वारा स्कूली बच्चों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 21 नवंबर कोसलिंदर कौर चंदी शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन बनीपंचमहाभूत : भारतीय ग्रन्थों में पंचतत्व और पर्यावरण संतुलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजितचण्डीगढ़ में पहली बार श्री खाटू श्याम जी निशान यात्रा 21 नवम्बर को निकाली जाएगीकिशोर कुमार शर्मा "ट्रायसिटी गोट टेलेंट" में सम्मानितप्रथम स्वर्गीय श्री तेलू राम मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 दिसंबर से डॉ. बी.आर. अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टी.डी.एल. क्रिकेट ग्राउंड, पंचकूला का निरीक्षण
चंडीगढ़

कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोप

November 21, 2025 10:21 AM

 फेस2न्यूज/चंडीगढ़/ पंचकूला

कारमेल कॉन्वेंट स्कूल एक बार पुन: चर्चाओं में है. स्कूल प्रबंधन ने इस बार बच्चों की यूनीफार्म और किताबों की खरीद के लिए अलग अलग मापदंड अपनाए हैं. इस संबंध में बच्चों को स्कूल यूनिफार्म खरीदने के लिए सिर्फ तीन दिन का समय दिया गया. यह जानकारी समजसेवी प्रवीन चड्ढा ने पंचकूला में एक मीडिया इन्ट्रैक्शन के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ स्थित सैक्टर 9 के स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस सफेद शर्ट, स्लेटी पतलून, लाल कार्डिगन, लाल ब्लेज़र, स्कूल बेल्ट,सर्दियों के मोज़े व काले जूते. बुधवार से शनिवार तक मैरून ट्रैकसूट व सफेद स्पोर्ट्स शूज़, निर्धारित की, जो तीन दिन में मिलनी संभव नहीं थी, क्योंकि यह केवल एक विशेष दुकानदार के पास ही उपलब्ध थी.

श्री चड्ढा ने बताया कि हैरानी तो उस समय हुई जब किताबें खरीदने का समय आया तो 9 जुलाई 2025 के सर्कुलर में ऐसी शर्त नहीं थी और अभिभावक अपनी मनमर्जी से किसी भी दुकान से किताबें खरीदने को स्वतंत्र थे। श्री चड्ढा ने आरोप लगाया कि तीन दिन में यूनीफार्म खरीदने का आदेश केवल एक विशेष दुकानदार को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया गया।

श्री चड्ढा ने बताया कि स्कूल के बच्चों को एक निर्धारित दुकान से यूनीफार्म खरीदने के लिए कहा गया, जहां से उन्हें बाजार मूल्य की 1800 रुपए की यूनीफार्म एक विशेष दुकानदार से 2230 में खरीदनी पड़ी जबकि यह निर्देश तीन दिन में ही निरस्त हो गया और अन्य दुकानों पर भी यही यूनीफार्म सस्ते में मिलने लगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अब तक भी बच्चे तीन दिन में यूनीफार्म खरीदने के आदेश को दरकिनार कर अन्य दुकानों से सस्ते में खरीद रहे हैं। श्री चड्ढा ने मांग की कि इस सारे प्रकरण की गहन जांच करवाई जाए और भविष्य में किसी भी खरीद के लिए कम से कम 15 दिन का समय दिया जाए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
सलिंदर कौर चंदी शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन बनी पंचमहाभूत : भारतीय ग्रन्थों में पंचतत्व और पर्यावरण संतुलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित किशोर कुमार शर्मा "ट्रायसिटी गोट टेलेंट" में सम्मानित होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के तीसरे संस्करण के आयोजन में एक्सेल फार्मा ने की शिरकत नेचरोपैथी दिवस पर उत्सव का आयोजन हिमाचल महासभा के पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त हुआ एकत्र गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बचपन के रंग, स्कूल के संग थीम पर वार्षिक समारोह का आयोजन संघर्ष करने वाले योद्धा थे भगवान वीरसा मुंडा : जगदीश मनचंदा अधिक कलेक्टर रेट एवं कई मंदिरों को भूमि आवंटित करने के मामले में हो रही देरी पर जल्द निर्णय लेंगे : गुलाबचंद कटारिया 17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन