फेस2न्यूज /फाजिल्का
लुधियाना के श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा (रजि) की ओर से सुभानी भवन में 335वें मासिक राशन व विधवाओं को पैंशत बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में पंजाब में अच्छी समाजिक सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया। फाजिल्का से विशेष तौर पर बुलाए मेहमानों व समाजसेवकों व वरिष्ठ पत्रकारों लीलाधर शर्मा, राकेश नागपाल व भूपेश शर्मा को पंजाब केसरी के मुख्य सम्पादक पदम् श्री विजय चोपडा, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन व लुधियाना के उद्योगपतियों ने साझे तौर पर सम्मानित किया.