ENGLISH HINDI Monday, July 07, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
गंग नहर जल संकट को लेकर किसानों का आक्रोश, धरना जारीएम.के. भाटिया ने की 'शेरे पंजाब दे शेर' टीम के मालिक पुनीत सिंह से की मुलाकातगुलाब चंद कटारिया ने 13 बटालियन सीआरपीएफ के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन कियासरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने मनाया वन महोत्सवमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वैद्य डॉ. विवेक आहूजा को ‘श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक’ सम्मान से किया सम्मानित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया रक्तदान कैंप का आयोजनप्रोजेक्ट "आस" के तहत जंड वाला भीमे शाह में आउटरीच ड्रग्स जागरूकता कैंप का आयोजनआपातकाल का नाटकीय संसद का बाखूबी मंचन
पंजाब

गंग नहर जल संकट को लेकर किसानों का आक्रोश, धरना जारी

July 06, 2025 09:41 PM

राज सदोष/ अबोहर

गंग नहर में राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने साधुवाली नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के नीचे धरना जारी रखा।

किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए और पंजाब सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा गंग नहर के लिए निर्धारित 2500 क्यूसेक पानी हरिके हेड तक पहुंच रहा है, लेकिन पंजाब सरकार इसे बीकानेर कैनाल में नहीं छोड़ रही, जिससे राजस्थान के किसानों को केवल 1000-1200 क्यूसेक पानी ही मिल पा रहा है।

किसान नेता सुभाष सहगल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "पिछले तीन महीनों से पंजाब सरकार की मनमानी के कारण गंग नहर में पानी की भारी कमी है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर पूरी तरह मौन हैं, जिससे इलाका उजड़ने की कगार पर है।" सहगल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुईं, तो किसान नेशनल हाईवे जाम करने जैसे बड़े कदम उठाएंगे।


किसान नेता सुभाष सहगल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "पिछले तीन महीनों से पंजाब सरकार की मनमानी के कारण गंग नहर में पानी की भारी कमी है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर पूरी तरह मौन हैं, जिससे इलाका उजड़ने की कगार पर है।" सहगल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुईं, तो किसान नेशनल हाईवे जाम करने जैसे बड़े कदम उठाएंगे।

अमर सिंह बिश्नोई ने कहा, "न तो गंग नहर में पूरा पानी आ रहा है और न ही उपलब्ध पानी का समान वितरण हो रहा है। टेल क्षेत्र के किसानों तक पानी पहुंचना तो दूर, पशुओं के लिए चारा तक उपलब्ध नहीं है।" सुखबीर सिंह फौजी ने फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण को स्थायी समाधान बताते हुए कहा, "पिछले 15 सालों में न कांग्रेस और न ही बीजेपी सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया।"

मनोहर लाल कड़वासरा ने कहा, "किसान अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। खेतों में तीन बारियां खाली जा चुकी हैं, फिर भी पानी नहीं मिल रहा। गंग नहर का निर्धारित शेयर जून-जुलाई में 2500 क्यूसेक है, लेकिन खखां हेड पर केवल 1000-1200 क्यूसेक पानी ही पहुंच रहा है। इससे किसानों को बिजाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।”

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड खास खबर: परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बरनाला जिला देश में टॉपर सर्व धर्म योग साधना केंद्र में योग शिविर लगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीएसएफ जवानों ने मिल किया योग डीएवी कालेज, अबोहर में योग शिविर का आयोजन पंजाब पुलिस यूट्यूबर कंचन तिवारी के तीसरे कातिल को शीघ्र गिरफ्तार करे : लक्ष्मीकांता चावला भारत सरकार के लघु उद्योग सचिव ने फाजिल्का के उद्योगपति को सम्मानित किया सपना साकारः एनडीए में मिला 154वां रैंक, एकनूर होगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अच्छी खबरः फिरोजपुर को मिलेंगी हरिद्वार और नांदेड़ जाने को साप्ताहिक एक्सप्रेस दो नई रेल गाड़ियां ढींढसा थे पंजाब की राजनीति के स्तंभः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी