ENGLISH HINDI Sunday, July 06, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

सरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने मनाया वन महोत्सव

July 05, 2025 04:05 PM

दीपक सिंह/ चंडीगढ़

सरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्टर 50, चंडीगढ़ ने “एक हरित भारत की प्रतिबद्धता” विषय पर वन महोत्सव के अवसर पर अपने परिसर में एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और छात्रों एवं कर्मचारियों में पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना था।

यह वृक्षारोपण अभियान प्राचार्य प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल तथा वन विभाग के गणमान्य अतिथियों द्वारा उद्घाटित किया गया, जिन्‍होंने पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में वृक्षों की अहम भूमिका पर विशेष बल दिया। अपने संबोधन में प्राचार्य ने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाने और दैनिक जीवन में पर्यावरण-अनुकूल आदतें अपनाने का आग्रह किया।

इस आयोजन के अंतर्गत छात्रों, अध्यापकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों द्वारा परिसर में विभिन्न देशी वृक्ष प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कॉलेज की अवनि, एनवायरनमेंट सोसायटी, इको क्लब और एनएसएस यूनिट्स ने दिन की गतिविधियों के आयोजन और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अतीत में भी, छात्रों ने “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर वृक्षारोपण अभियान संचालित किए हैं।

समारोह का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने और नियमित रूप से वृक्षारोपण करने की प्रतिज्ञा लेने के साथ हुआ। कॉलेज ऐसे सार्थक प्रयास के माध्यम से हरित परिसर विकसित करने और छात्रों में पर्यावरणीय मूल्यों का निर्माण जारी रखेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वैद्य डॉ. विवेक आहूजा को ‘श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक’ सम्मान से किया सम्मानित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया रक्तदान कैंप का आयोजन प्रोजेक्ट "आस" के तहत जंड वाला भीमे शाह में आउटरीच ड्रग्स जागरूकता कैंप का आयोजन आपातकाल का नाटकीय संसद का बाखूबी मंचन 80वें जन्मदिन पर 80 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश भारतीय स्टेट बैंक ने "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर ध्यान देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और संकल्प के साथ मनाया भारतीय स्टेट बैंक ने फाइव स्टार ट्रैवल्स और श्री शिव महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के अभियान के तहत चण्डीगढ़ में भी बनाएंगे गौ-मतदाता : शैलेन्द्र योगीराज सरकार मलोया थाना पुलिस द्वारा झगडे व मारपीट के मामले में पीड़ित महिला व आरोपी पक्ष को शाम के समय थाने बुलाने पर विवाद