दीपक सिंह /चण्डीगढ़
भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंदन अपनी मण्डल टीम के साथ वार्ड नं 19 राम दरबार की विभिन्न समस्याओं को लेकर चण्डीगढ़ महापौर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला से मिल कर राम दरबार मे हो रही समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी तथा आप पार्टी की पार्षद ने 4 वर्ष से वार्ड में कोई काम नहीं किया-
उन्होंने बताया कि राम दरबार में सड़कों, पार्क , सीवरेज तथा सफाई व्यवस्था बहुत दयनीय हो गई है। वर्तमान पार्षद ने इस दिशा में कभी कोई काम नहीं किया और न ही उन्हें लगता है कि राम दरबार के निवासियों को कोई समस्या है जो कि अपने आप में एक चिंता का विषय है।
चण्डीगढ़ महापौर ने राम दरबार की समस्याओं पर प्राथमिकता से जल्द काम करने का विश्वास दिलाया। मण्डल टीम से महामंत्री लवकेश कुमार, सचिव मधु , सोशल संयोजक हिमांशु महावर व सचिव मनीष उपस्थित रहे।