हरि शर्मा/पंचकूला
सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 26 चंडीगढ़ की छात्रा ऋषिका शर्मा ने 12वीं कक्षा की मेडिकल स्ट्रीम में 91 फ़ीसदी अंक लेकर अपने स्कूल, गुरूजनों एवं माता पिता का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर ऋषिका शर्मा के माता रमा शर्मा व पिता करुण कुमार शर्मा, पंचकूला ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए स्कूल के प्राध्यापक व अध्यापकों का धन्यवाद किया एवं बिटिया ऋषिका शर्मा की कढ़ी मेहनत व लगन पर ख़ुशी ज़ाहिर की।
माता रमा ने बताया कि इस मुक़ाम तक पहुँचने के लिए जितना परिश्रम छात्र करते हैं, उतना ही बच्चे की सफलता के लिए हर माता पिता का भी योगदान रहता है। ऋषिका शर्मा ने भी अपने श्रेय माता पिता व अध्यापकों को देते हुए कहा कि वह मेडिकल स्ट्रीम लेने का मक़सद डॉक्टर बनकर देश की सेवाएँ देनी चाहती हैं।