ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
हरियाणा

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया रिलायंस के विकसित एम.ई.टी सिटी का दौरा

Dharam Loona | November 26, 2022 07:38 PM
Dharam Loona

फेस2न्यूज:/चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, आईएएस ने आज अधिकारीयों के साथ रिलायंस द्वारा विकसित की जा रही मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने एम.ई.टी सेक्टर 3 एंव 5 में हो रहे विकास कार्यो को देखा। रिलायंस एम.ई.टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीवल्लभ गोयल ने एम.ई.टी प्रोजेक्ट बारे जानकारी दी तथा एम ई टी द्वारा किये जा रहे आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला।

 उन्होंने बताया कि एमईटी के स्थापित होने से स्थानीय क्षेत्र के लगभग 25000 से 30000 लोगों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए है तथा आने वाले समय में यह आकड़ा 50000 तक पहुॅंच जाएगा। श्रीवल्लभ गोयल ने कहा कि उद्योगों के स्थापित होने से स्थानीय क्षेत्र में आर्थिक विकास हुआ है तथा नवयुवकों को स्वरोजगार एवं र्स्टाटअप के नए अवसर प्राप्त हुए है।

मुख्य सचिव संजीव कौशल, आईएएस ने रिलायंस द्वारा एन.सी.आर झज्जर क्षेत्र में आर्थिक विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि एम ई टी सिटी बनने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और प्रदेश आर्थिक दिशा में आगे बढ़ेगा।

मुख्य सचिव संजीव कौशल, आईएएस ने रिलायंस द्वारा एन.सी.आर झज्जर क्षेत्र में आर्थिक विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि एम ई टी सिटी बनने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और प्रदेश आर्थिक दिशा में आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर रिलायंस के कार्यालय में मुख्य सचिव संजीव कौशल आई.ए.एस, झज्जर उपायुक्त केप्टन शक्ति सिंह,आई.ए.एस तथा पुलिस अधिक्षक झज्जर वसीम अकरम,आई.पी.एस ने पौद्यारोपण भी किया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से ए डी सी झज्जर, एस डी एम बादली तथा रिलायंस एम.ई.टी के ओर से वैभव मिततल, राकेश सिन्हा, कर्नल रोमेल राज्याण, अमित लाकरा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित