ENGLISH HINDI Saturday, December 13, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
राम तेरी गंगा मैली में दर्शाये चर्चित दृश्यों को देखना नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है : मन्दाकिनीश्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पीएचएचपी एंड सी निदेशालय के तहत ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतीभाखड़ा बांध संग्रहालय में लगेगी सर छोटू राम की प्रतिमा, बीबीएमबी ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देशएसआईएफ-चण्डीगढ़ ने अतुल सुभाष के लिए मोमबतियाँ जलाकर वीरांजलि का आयोजन कियाएम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित कियाएक साल से ठप प्रेस काउंसिल: क्या बिना पत्रकारों के ‘मीडिया वॉचडॉग’ चल सकता है?पुष्पक सोसायटी में पेड़ों की कटाई के मामले में पुलिस ने की डीडीआर दर्ज गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित लाइट एंड साउंड शो का आयोजन
मनोरंजन

राम तेरी गंगा मैली में दर्शाये चर्चित दृश्यों को देखना नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है : मन्दाकिनी

December 13, 2025 08:27 PM

आजकल की अजेंडा मूवीज के बढ़ते चलन पर नाखुशी जताई  

फेस2न्यूज/चण्डीगढ़

राम तेरी गंगा मैली में एक प्रतीकात्मक ढंग से गंगा के दूषित होने को समाज में फैली कुरीतियों से बेहद सादगी, प्रबुद्ध, अनूठे एवं प्रभावी तरीके से जोड़ा गया था, जोकि राजकपूर जैसे महान शोमैन के ही बूते की ही बात थी। ये कहना था राम तेरी गंगा मैली की मुख्य अभिनेत्री मन्दाकिनी का, जो वाइब्रेशंस ग्रुप द्वारा टैगोर थिएटर में 14 दिसम्बर को राजकपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित होने जा रही संगीतमय संध्या “द लीजेंड्स” में सेलेब्रटी गेस्ट के तौर पर भाग लेने के लिए चण्डीगढ़ पधारी हैं।

राम तेरी गंगा मैली में दर्शाये गए चर्चित दृश्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है कि कोई इसे किस प्रकार से देखता है।  

यहाँ आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हालांकि वे काफी अरसे से फिल्म जगत से दूर हैं , परन्तु आज भी कोई अच्छा अवसर मिले तो वे वापसी कर सकती हैं। राम तेरी गंगा मैली में दर्शाये गए चर्चित दृश्यों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है कि कोई इसे किस प्रकार से देखता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने आजकल की अजेंडा मूवीज़ के बढ़ते चलन पर नाखुशी जताई।

इस अवसर पर वाइब्रेशंस ग्रुप के संचालक नरेश जैकब, संगीतकार पंडित वेवल शर्मा, सर्वप्रिय निर्मोही, हरिंदर सेठी व हिमेन्द्र कौशिक भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि वाइब्रेशंस ग्रुप द्वारा 15वीँ सालाना संगीतमय संध्या “द लीजेंड्स” के संदर्भ में आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संगीत के स्वर्णिम युग की झलक पेश करेगा और गायकी के महान कलाकारों — मुकेश, किशोर, रफ़ी, लता सहित कई अन्य दिग्गजों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

वायब्रेशन्स एक प्रसिद्ध संगीत समूह है, इस समूह ने अनेक प्रतिभाशाली गायक और संगीतकारों को उभरने का मंच प्रदान किया है, जिनमें शामिल हैं- कोमल चांद उर्फ मनत नूर (लौंग लच्छी फेम), जो बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका हैं; दीपेश राही, पूर्वी कौटिश,, कोमल वशिष्ठ (अम्बाला)  कृष्णा सवारे (करनाल), शामिल हैं.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
प्राचीन कला केंद्र में विद्यार्थियां ने संगीत की प्रस्तुतियां पेश की। नवाचार और जज़्बे का संगम: बोल्ड फ्रेमी एंटरटेनमैंट के साथ कंवलप्रीत सिंह और रोहित कुमार का ‘11:11’ बना विश्व रिकॉर्ड सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाए मेरे नैना सावन-भादों...बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला क्रिसमैटिक किशोर को किया याद 'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग