फिल्म में रज़ा मुराद के साथ शिवम् सिन्हा, हिमांशु गोयल, अभिषेक चह्वाण, रीवा अरोरा और भक्ति कुबावत हैं
धरमपाल/मुंबई
पिछले कुछ सालो में शार्ट फिल्मो ने अपनी ख़ास पहचान बनायीं है और आजकल बड़े बड़े एक्टर्स भी शार्ट फिल्म में नज़र आ रहे हैं. नामी बॉलीवुड एक्टर्स जैसे राधिका आप्टे, मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, अनुराग कश्यप शार्ट फिल्मों में नज़र आ रहे हैं.
नामी और लोकप्रिय कलाकार रज़ा मुराद भी बहुत जल्द एक शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ में नज़र आएंगे. उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं शिवम् सिन्हा, हिमांशु गोयल, अभिषेक चह्वाण, रीवा अरोरा और भक्ति कुबावत.अभिषेक कहते हैं की भले ही यह एक शार्ट फिल्म है लेकिन यह एक बॉलीवुड फिल्म की तरह शूट हुई है और दर्शको को यह फिल्म और उनका किरदार बहुत पसंद आएगा. उनका रीवा अरोरा के साथ एक बहुत ही रोमांटिक सीन है और रज़ा मुराद के साथ काम करके उन्हें बहुत सीखने को भी मिला. यह तीनो ही कलाकार शार्ट फिल्म के बाद एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे.
फिल्म मार्च के अंत में रिलीज़ होगी. सचिन गुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और और यह चिलसाग पिक्चर्स बैनर में बन रही है.
इस फिल्म में हिमांशु गोयल एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे है. वह अपने सीन्स को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं. रीवा के साथ उनका एक बहुत ही इमोशनल सीन है जो थोड़ा उनके लिए चाल्लेंजिंग था लेकिन सीन बहुत अच्छा निकल कर आया है. बहुत जल्द हिमांशु बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे. हिमांशु और रीवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखते बनती है.
शिवम् अपनी शार्ट फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और रज़ा मुराद के साथ उनके बहुत इंटेंस सीन्स हैं. शिवम् की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था जब रज़ा मुराद ने उनकी आवाज़ की तारीफ की. शिवम् अपने लुक को लेकर भी काफी खुश हैं क्यूंकि इस बार वह 70 के दशक के एक्शन हीरो के लुक में नज़र आएंगे.
अभिषेक कहते हैं की भले ही यह एक शार्ट फिल्म है लेकिन यह एक बॉलीवुड फिल्म की तरह शूट हुई है और दर्शको को यह फिल्म और उनका किरदार बहुत पसंद आएगा. उनका रीवा अरोरा के साथ एक बहुत ही रोमांटिक सीन है और रज़ा मुराद के साथ काम करके उन्हें बहुत सीखने को भी मिला.
यह तीनो ही कलाकार शार्ट फिल्म के बाद एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे.
फिल्म मार्च के अंत में रिलीज़ होगी. सचिन गुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और और यह चिलसाग पिक्चर्स बैनर में बन रही है.