ENGLISH HINDI Monday, December 29, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
शिलांग में शहीद फाजिल्का के बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़, 3 फरवरी को होनी थी शादीखरड़ में श्रद्धा-विश्वास से किया तुलसी पूजनआक्रोश की कविता के दौर में प्रेम गीत लिखना मुश्किल काम : माधव कौशिकइंडियनऑयल ने अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच लद्दाख के लिए रिकॉर्ड विंटर स्टॉक जमा कियाभगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों का जीवंत दस्तावेज है : गुलाबचंद कटारियारफी की वर्षगाँठ पर नाइट स्टार क्लब के भव्य संगीतमय कार्यक्रम में श्रोता हुए मंत्रमुग्धलॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित ख़ूनदान कैम्प में 40 यूनिट रक्त हुआ एकत्रहिमाचल औषधियों गुणों से युक्त भांग के लिए जाना जाएगा, मुख्यमंत्री की ‘ग्रीन टू गोल्ड’ पहल से बढ़ेगी किसानों की आमदनी
मनोरंजन

शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ इसी महीने होगी रिलीज

March 27, 2023 09:00 AM

फिल्म में रज़ा मुराद के साथ शिवम् सिन्हा, हिमांशु गोयल, अभिषेक चह्वाण, रीवा अरोरा और भक्ति कुबावत हैं

धरमपाल/मुंबई

पिछले कुछ सालो में शार्ट फिल्मो ने अपनी ख़ास पहचान बनायीं है और आजकल बड़े बड़े एक्टर्स भी शार्ट फिल्म में नज़र आ रहे हैं. नामी बॉलीवुड एक्टर्स जैसे राधिका आप्टे, मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, अनुराग कश्यप शार्ट फिल्मों में नज़र आ रहे हैं.

नामी और लोकप्रिय कलाकार रज़ा मुराद भी बहुत जल्द एक शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ में नज़र आएंगे. उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं शिवम् सिन्हा, हिमांशु गोयल, अभिषेक चह्वाण, रीवा अरोरा और भक्ति कुबावत.

अभिषेक कहते हैं की भले ही यह एक शार्ट फिल्म है लेकिन यह एक बॉलीवुड फिल्म की तरह शूट हुई है और दर्शको को यह फिल्म और उनका किरदार बहुत पसंद आएगा. उनका रीवा अरोरा के साथ एक बहुत ही रोमांटिक सीन है और रज़ा मुराद के साथ काम करके उन्हें बहुत सीखने को भी मिला. यह तीनो ही कलाकार शार्ट फिल्म के बाद एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे.

फिल्म मार्च के अंत में रिलीज़ होगी. सचिन गुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और और यह चिलसाग पिक्चर्स बैनर में बन रही है.

इस फिल्म में हिमांशु गोयल एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे है. वह अपने सीन्स को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं. रीवा के साथ उनका एक बहुत ही इमोशनल सीन है जो थोड़ा उनके लिए चाल्लेंजिंग था लेकिन सीन बहुत अच्छा निकल कर आया है. बहुत जल्द हिमांशु बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे. हिमांशु और रीवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखते बनती है.

शिवम् अपनी शार्ट फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और रज़ा मुराद के साथ उनके बहुत इंटेंस सीन्स हैं. शिवम् की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था जब रज़ा मुराद ने उनकी आवाज़ की तारीफ की. शिवम् अपने लुक को लेकर भी काफी खुश हैं क्यूंकि इस बार वह 70 के दशक के एक्शन हीरो के लुक में नज़र आएंगे.

अभिषेक कहते हैं की भले ही यह एक शार्ट फिल्म है लेकिन यह एक बॉलीवुड फिल्म की तरह शूट हुई है और दर्शको को यह फिल्म और उनका किरदार बहुत पसंद आएगा. उनका रीवा अरोरा के साथ एक बहुत ही रोमांटिक सीन है और रज़ा मुराद के साथ काम करके उन्हें बहुत सीखने को भी मिला.

यह तीनो ही कलाकार शार्ट फिल्म के बाद एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे.

फिल्म मार्च के अंत में रिलीज़ होगी. सचिन गुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और और यह चिलसाग पिक्चर्स बैनर में बन रही है.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
रफी की वर्षगाँठ पर नाइट स्टार क्लब के भव्य संगीतमय कार्यक्रम में श्रोता हुए मंत्रमुग्ध यादगार संगीतमय शाम का आयोजन वो जब याद आए… मोहम्मद रफ़ी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 'मैदान' भारत में किसी भी खेल पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म राम तेरी गंगा मैली में दर्शाये चर्चित दृश्यों को देखना नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है : मन्दाकिनी प्राचीन कला केंद्र में विद्यार्थियां ने संगीत की प्रस्तुतियां पेश की। नवाचार और जज़्बे का संगम: बोल्ड फ्रेमी एंटरटेनमैंट के साथ कंवलप्रीत सिंह और रोहित कुमार का ‘11:11’ बना विश्व रिकॉर्ड सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन