ENGLISH HINDI Sunday, October 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
नायब सरकार ने किसानों की दीपावली की बढाई मिठास, गन्ने के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण कियासीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने अक्तूबर महीने में जन्मे वरिष्ठ सदस्यों का जन्मदिन धूमधाम से मनायाराह की माटी पे कदमों के निशां बनते रहे असम में पत्रकारों पर हमलों को लेकर प्रेस एम्बलम कैंपेन ने जताई गहरी चिंता, दोषियों पर कार्रवाई की माँगरयात बाहरा विश्वविद्यालय में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों को सशक्त बनायाआ रहे हैं वो मेरे साईं...विश्व को दिशा देने में सक्षम है ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ता
मनोरंजन

शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ इसी महीने होगी रिलीज

March 27, 2023 09:00 AM

फिल्म में रज़ा मुराद के साथ शिवम् सिन्हा, हिमांशु गोयल, अभिषेक चह्वाण, रीवा अरोरा और भक्ति कुबावत हैं

धरमपाल/मुंबई

पिछले कुछ सालो में शार्ट फिल्मो ने अपनी ख़ास पहचान बनायीं है और आजकल बड़े बड़े एक्टर्स भी शार्ट फिल्म में नज़र आ रहे हैं. नामी बॉलीवुड एक्टर्स जैसे राधिका आप्टे, मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, अनुराग कश्यप शार्ट फिल्मों में नज़र आ रहे हैं.

नामी और लोकप्रिय कलाकार रज़ा मुराद भी बहुत जल्द एक शार्ट फिल्म `सुंदरवन की सुंदरी’ में नज़र आएंगे. उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं शिवम् सिन्हा, हिमांशु गोयल, अभिषेक चह्वाण, रीवा अरोरा और भक्ति कुबावत.

अभिषेक कहते हैं की भले ही यह एक शार्ट फिल्म है लेकिन यह एक बॉलीवुड फिल्म की तरह शूट हुई है और दर्शको को यह फिल्म और उनका किरदार बहुत पसंद आएगा. उनका रीवा अरोरा के साथ एक बहुत ही रोमांटिक सीन है और रज़ा मुराद के साथ काम करके उन्हें बहुत सीखने को भी मिला. यह तीनो ही कलाकार शार्ट फिल्म के बाद एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे.

फिल्म मार्च के अंत में रिलीज़ होगी. सचिन गुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और और यह चिलसाग पिक्चर्स बैनर में बन रही है.

इस फिल्म में हिमांशु गोयल एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे है. वह अपने सीन्स को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं. रीवा के साथ उनका एक बहुत ही इमोशनल सीन है जो थोड़ा उनके लिए चाल्लेंजिंग था लेकिन सीन बहुत अच्छा निकल कर आया है. बहुत जल्द हिमांशु बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे. हिमांशु और रीवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखते बनती है.

शिवम् अपनी शार्ट फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और रज़ा मुराद के साथ उनके बहुत इंटेंस सीन्स हैं. शिवम् की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था जब रज़ा मुराद ने उनकी आवाज़ की तारीफ की. शिवम् अपने लुक को लेकर भी काफी खुश हैं क्यूंकि इस बार वह 70 के दशक के एक्शन हीरो के लुक में नज़र आएंगे.

अभिषेक कहते हैं की भले ही यह एक शार्ट फिल्म है लेकिन यह एक बॉलीवुड फिल्म की तरह शूट हुई है और दर्शको को यह फिल्म और उनका किरदार बहुत पसंद आएगा. उनका रीवा अरोरा के साथ एक बहुत ही रोमांटिक सीन है और रज़ा मुराद के साथ काम करके उन्हें बहुत सीखने को भी मिला.

यह तीनो ही कलाकार शार्ट फिल्म के बाद एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे.

फिल्म मार्च के अंत में रिलीज़ होगी. सचिन गुप्ता इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और और यह चिलसाग पिक्चर्स बैनर में बन रही है.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाए मेरे नैना सावन-भादों...बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला क्रिसमैटिक किशोर को किया याद 'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़