ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल कंपनी ने प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ अवेयरनेस कैंप का किया आयोजन
प्रवीन कुमार, चंडीगढ़
वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल कंपनी ने प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ एक अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया। इस मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर यूपी सिंह ने लोगों को हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया। डॉक्टर यूपी सिंह ने लोगों को बताया कि हमें अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए और खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक से आजकल काफी मौतें हो रही है और लोगों को इसके बारे में अवेयर होना बहुत जरूरी है। डॉक्टर यूपी सिंह ने कहा कि हार्ट अटैक आजकल साइलेंट किलर है। व्यक्ति रात को सोता है और सुबह उठ नहीं पाता है और उसकी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी होती है। इसकी वजह हमारा लाइफस्टाइल है इसलिए हमें दिल को स्वस्थ रखने के लिए अपने लाइफस्टाइल को सुधारना चाहिए।
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल कंपनी के मैनेजर गुलशन नारंग ने भी लोगों को वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर जागरूक किया और दिल की बीमारियों से बचने के लिए खुद को फिट रखने बारे बताया। उन्होंने बताया कि हमें अपनी दिनचर्या को बदलना चाहिए ताकि हम फिट रह सकें और हमारा दिल स्वस्थ रह सके।उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का मकसद वर्ल्ड हार्ट डे के पर लोगों को दिल को स्वस्थ रखने बारे जागरूक करना है
इस मौके पर ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल कंपनी के मैनेजर गुलशन नारंग ने भी लोगों को वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर जागरूक किया और दिल की बीमारियों से बचने के लिए खुद को फिट रखने बारे बताया। उन्होंने बताया कि हमें अपनी दिनचर्या को बदलना चाहिए ताकि हम फिट रह सकें और हमारा दिल स्वस्थ रह सके।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का मकसद वर्ल्ड हार्ट डे के पर लोगों को दिल को स्वस्थ रखने बारे जागरूक करना है और वह ऐसे अवेयरनेस कैंप जगह-जगह पर लगा रहे हैं। इस मौके पर ग्लेन मार्क फार्मास्यूटिकल कंपनी से सौरव गौतम, आशु गौतम और सोनू भी मौजूद रहे।