ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पररामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' 30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर सेहिमाचल महासभा ने पारम्परिक त्योहार सैर मनायाअब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआतभारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी
खेल

एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित

November 05, 2023 12:55 PM

  जे.एस. कलेर/जीरकपुर

जीरकपुर के पीरमुछाला क्षेत्र की जीया ने 18 से 28 अक्तूबर तक चीन में आयोजित 19वीं एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में महिला रोलर हॉकी वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कांस्य पदक जीत अपने देश, माता पिता, स्कूल के साथ साथ जीरकपुर का भी नाम रोशन किया।

जीया की जीत पर डेराबस्सी विधानसभा के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीया और उसके परिवार को सम्मानित करते हुए आगे भी इसी प्रकार खेलों में प्रदर्शन कर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करते रहने का आशीर्वाद दिया। जीया भवन विद्यालय चंडीगढ़ की छात्रा है और वर्तमान में 11वीं कक्षा में है। जीया शिक्षा, खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। उसे स्केटिंग का शौक है और उसने 9 साल की उम्र में स्केटिंग हॉकी खेलना शुरू की थी। उसने स्टेट, जोनल, ओपन टूर्नामेंट में पदक और ट्रॉफियां जीतीं हैं।

जिया ने बताया कि वह टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाती है। इस दौरान विधायक रंधावा कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शहर की बेटी ने जिरकपुर शहर और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने जीया के माता-पिता और पूरे परिवार को बधाई दी, वहीं उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भी अपील की युवाओं को नशे को छोड़कर खेलों से जुड़ना चाहिए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए ऐसे पदक लाए जाने चाहिए।

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली उनकी युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने कामना की सरकार के ठोस प्रयासों से राज्य जल्द ही खेल के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने पर बड़ा जोर दिया है। इसका नतीजा यह है कि हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में पंजाबियों ने 19 पदक हासिल किए हैं, जो एशियाड की शुरुआत से लेकर अब तक के राज्यों में सबसे ज्यादा पदक हैं।

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली उनकी युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने कामना की सरकार के ठोस प्रयासों से राज्य जल्द ही खेल के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने पर बड़ा जोर दिया है। इसका नतीजा यह है कि हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में पंजाबियों ने 19 पदक हासिल किए हैं, जो एशियाड की शुरुआत से लेकर अब तक के राज्यों में सबसे ज्यादा पदक हैं।

रंधावा ने आगे कहा कि पंजाबियों को अपनी पसंद के हर क्षेत्र में जीत हासिल करने की अदम्य भावना का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते पंजाबियों ने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर में अपनी काबिलियत साबित की है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर से महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 27 अक्टूबर से कुमारहट्टी में चार दिवसीय राजा वीरभद्र सिह ओपन नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगता 25 सितंबर से इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापन अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की छात्रा इबादत इनलाइन स्पीड स्केटिंग में सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर से चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते शामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता