ENGLISH HINDI Wednesday, November 13, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
डेरा बस्सी मुबारिकपुर रोड पर अंडरग्राउंड गैस पाइप में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, कुछ ही दूरी पर था पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टलाभाजपा शासित हरियाणा में आज भी मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता-प्रतिपक्ष के वेतन-भत्तों पर इनकम-टैक्स का सरकारी खजाने से हो रहा भुगतानअमित शाह के सहकारिता मंत्री बनने से सहकार के क्षेत्र को नई बुलंदिया मिली : डॉ. उदय जोशीइंग्लैंड और केन्या में भी हरियाणवी संस्कृति की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दी बधाईकैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के उद्योग सेवा केंद्र निर्माण के शिलान्यास के बाद 2 साल में नहीं लग पाई एक भी ईटपर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा, पाकिस्तान सीमा से आ रहे भारी धुएं को देखा46वें अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी लड़कों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण 12 नवंबर कोसूद सभा के वरिष्ठ सदस्य अमित सूद के निधन को लेकर ट्राई सिटी में शोक की लहर
खेल

एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित

November 05, 2023 12:55 PM

  जे.एस. कलेर/जीरकपुर

जीरकपुर के पीरमुछाला क्षेत्र की जीया ने 18 से 28 अक्तूबर तक चीन में आयोजित 19वीं एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में महिला रोलर हॉकी वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कांस्य पदक जीत अपने देश, माता पिता, स्कूल के साथ साथ जीरकपुर का भी नाम रोशन किया।

जीया की जीत पर डेराबस्सी विधानसभा के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीया और उसके परिवार को सम्मानित करते हुए आगे भी इसी प्रकार खेलों में प्रदर्शन कर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करते रहने का आशीर्वाद दिया। जीया भवन विद्यालय चंडीगढ़ की छात्रा है और वर्तमान में 11वीं कक्षा में है। जीया शिक्षा, खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। उसे स्केटिंग का शौक है और उसने 9 साल की उम्र में स्केटिंग हॉकी खेलना शुरू की थी। उसने स्टेट, जोनल, ओपन टूर्नामेंट में पदक और ट्रॉफियां जीतीं हैं।

जिया ने बताया कि वह टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाती है। इस दौरान विधायक रंधावा कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शहर की बेटी ने जिरकपुर शहर और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने जीया के माता-पिता और पूरे परिवार को बधाई दी, वहीं उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भी अपील की युवाओं को नशे को छोड़कर खेलों से जुड़ना चाहिए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए ऐसे पदक लाए जाने चाहिए।

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली उनकी युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने कामना की सरकार के ठोस प्रयासों से राज्य जल्द ही खेल के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने पर बड़ा जोर दिया है। इसका नतीजा यह है कि हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में पंजाबियों ने 19 पदक हासिल किए हैं, जो एशियाड की शुरुआत से लेकर अब तक के राज्यों में सबसे ज्यादा पदक हैं।

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली उनकी युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने कामना की सरकार के ठोस प्रयासों से राज्य जल्द ही खेल के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने पर बड़ा जोर दिया है। इसका नतीजा यह है कि हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में पंजाबियों ने 19 पदक हासिल किए हैं, जो एशियाड की शुरुआत से लेकर अब तक के राज्यों में सबसे ज्यादा पदक हैं।

रंधावा ने आगे कहा कि पंजाबियों को अपनी पसंद के हर क्षेत्र में जीत हासिल करने की अदम्य भावना का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते पंजाबियों ने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर में अपनी काबिलियत साबित की है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
7वीं चण्डीगढ़ स्टेट गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 10 नवंबर से चंडीगढ़ सब जूनियर रोइंग टीम जूनियर रोइंग नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने गई सिल्वरसिटी थीम्स ने रोमांचक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की मेजबानी पारस को बीसीसीआई कर्नल सीके नयाडू क्रिकेट ट्रॉफी के लिए यूटीसीए, चंडीगढ़ बॉयज़ अंडर-23 टीम का कप्तान घोषित किया दो दिवसीय डीएवी 10 मीटर स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का समापनए अंडर-19 में मृदुल शर्मा पहले व सूर्यांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे डेराबस्सी की सुषमा बाजवा बनीं देश का गौरव, केटलबेल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 4 स्वर्ण पदक जीते एमजी कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का 25वां संस्करण 23 सितंबर से टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकुला में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी