बद्दी (हिमाचल), फेस2न्यूज:
पुलिस थाना बद्दी में Tridev Spices Pvt Ltd झाडमाजरी, बद्दी के निदेशक की शिकायत पर कॉपीराइट अधिनियम के अधीन 17 नवम्बर को अभियोग पंजीकृत किया गया कि एक फर्जी कंपनी रुची मसाले कंपनी का लॉगो लगाकर मसाले बेच रही है। शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा में M/S MMD Global Foods बद्दी व इसकी सहयोगी कंपनीयों पर अरोप लगाए गए हैं जिनके खिलाफ बद्दी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर मौका पर जाकर जांच की तो 12000 खाली डिब्बियां व मसाले से भरे 540 पैकेट ब्रामद किए गए हैं।
बद्दी में रुचि मसाले का लॉगो लगाकर मसाले बनाने बाली कम्पनी पर पुलिस ने कारवायी करते हुए ज़रूरी कागजात व सैंपल जब्त किए। रुचि ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्री के ऑनर पदम जिंदल व दिनेश जिंदल ने बताया कि हम सन 1992 से रुचि ब्रांड के मासले मार्केट में बेच रहे हैं। इस वक्त बद्दी में हमारे छः यूनिट हैं। लोगो की सेहत का ख्याल रखते हूए हम मसालों की शुद्ता व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हैं, जिसके लिए रुचि ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्री को पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि दो महीने से मार्केट से शिकायत आ रही थी कि कोई हमारी कम्पनी का लॉगो लगाकर घटिया माल बेच रहा है। जब हमने तहकीकात की तो पता चला कि एमएमडी ग्लोबल फूड्स नाम की कम्पनी जिसके ऑनर अनिल सिंगला, चिंतन सिंगला व वरुण अलियास हिमांशु है जो पहले मदर चॉइस के नाम से भी मासले बनाते थे वो हमारी कम्पनी के नाम से मासले बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इन्हें टेलीफोन करके समझाया भी लेकिन यह नहीं माने। मजबूरन हमें पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। उन्होंने पुलिस प्रशाशन व हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि दूसरी कंपनियों के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाई की जाए।
थाना प्रभारी बद्दी राकेश रॉय ने बताया कि रुचि ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्री की तरफ से उनके नाम पर डुप्लीकेट मसाले बनाने की शिकायत आई थी जिस पर पुलिस ने एमएमडी ग्लोबल फूड्स कम्पनी पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है व आगामी कार्यवाई जारी है।