ENGLISH HINDI Saturday, November 01, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
इंटर स्कूल कॉम्पीटिशन में गवर्नमेंट हाई स्कूल पॉकेट 8 ने जीता ब्रॉन्ज मेडलआने वाले समय में ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति के प्रयासों का प्रमुख केंद्र होगा: नरेंद्र मोदीट्राईसिटी सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन ने अक्टूबर में जन्मे वरिष्ठ नागरिकों का जन्मदिन खुशी के साथ मनायासनातन संस्कृति के तीन पायदान यज्ञ, दान व तप : सुधांशु महाराज1 क्विंटल 16 किलो चूरापोस्त तस्करी का मुख्य सप्लायर चित्तोड़गढ़ से गिरफ्तार, जेल भेजाबीएसएफ की 55 बटालियन ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 — स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतबीबीएमबी ने की फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 आयोजितकुरुक्षेत्र टीम ने 50वीं ऑल इंडिया अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का खिताब जीता
राष्ट्रीय

दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन पूरा करने वाले लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण सम्मानित

December 14, 2023 01:08 PM

चण्डीगढ़, फेस2न्यूज:
नौसेना पायलट लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन को पूरा करके प्रदेश व भारत देश का नाम रोशन किया। विपिन श्योराण ने बताया कि चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया के बुसेलटन शहर में आयोजित की गई जिसमें दुनियाभर से 1400 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। उन्होंने 3.8 किलोमीटर की कठिन समुद्री तैराकी, 180 किलोमीटर की साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर की दौड़ 11 घंटे 55 मिनट में पूरी कर 30 वर्ष से 34 वर्ष आयु वर्ग में सभी भारतीयों में प्रथम स्थान पर रहे।  
इस अनोखे कारनामे के बाद वह हॉफ और फुल आयरन मैन की उपाधि पाने वाले भारत के एकमात्र पायलट बन गए। वे अपनी नेवी टीम के साथ गोवा आयरन मैन चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे और दौड़ में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम करने का गौरव हासिल किया। उनके इस कारनामे ने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है व अपने देश को गौरवान्वित किया।   

— हॉफ और फुल आयरन मैन की उपाधि पाने वाले भारत के एकमात्र पायलट बने विपिन श्योराण


हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने राजभवन हरियाणा में शिष्टाचार मुलाकात की। श्योराण ने राज्यपाल हरियाणा को खेलों के संबंध में हासिल की गई अपनी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी बहन प्रो. कीर्ति श्योराण तथा शिक्षाविद सोनम श्योराण भी उपस्थित रहीं। लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने बताया कि आयरनमैन ट्रायथलॉन चैंम्पियनशिप विश्व ट्रायथलॉन कॉर्पाेरेशन द्वारा आयोजित लंबी दूरी की ट्रायथलॉन दौड़ की एक श्रृंखला है। पहला आयोजन 1978 में हवाई में हुआ था, जिसमें 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग की सवारी और 42.2 किमी मैराथन दौड़ शामिल थी। तब से चौंपियनशिप का विश्व स्तर पर विस्तार हो गया है, कैलुआ-कोना, हवाई में वार्षिक आयरनमैन विश्व चैंपियनशिप, शिखर घटना है, जो दुनिया भर के शीर्ष एथलीटों को आकर्षित करती है। आयरनमैन ट्रायथलॉन की दुनिया में सहनशक्ति और एथलेटिकवाद का प्रतीक बन गया है।
लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण, जो हरियाणा के जिला भिवानी वर्तमान में जिला चरखी दादरी के रहने वाले हैं, 01 जनवरी 2013 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए। अधिकारी एक योग्य कामोव-31 और चेतक हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने दिन और रात में 1400 घंटे से अधिक उड़ान भरी है। 2006 में उन्होंने हॉकी में राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
वह दौड़ में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ एक शौकीन खिलाड़ी हैं। अधिकारी ने एक जहाज के हेलो डेक पर 75 किमी तक दौड़ लगाई जिसका आयाम 15’15 मीटर है। उन्होंने विभिन्न अल्ट्रा और लॉन्ग एंड्योरेंस खेलों में भाग लेकर नौसेना और राज्य को गौरवान्वित किया था।
वह भारतीयों में 30-34 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। अक्टूबर में उन्होंने नेवी टीम के साथ गोवा आयरनमैन चैंपियनशिप में भी भाग लिया और टीम 89 टीमों के बीच चौथे स्थान पर रही। अधिकारी को एक योग्य सम्मान राज्य और देश की पीढ़ी को प्रेरित करेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
आने वाले समय में ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति के प्रयासों का प्रमुख केंद्र होगा: नरेंद्र मोदी अलविदा! असरानी पीस ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व असम में पत्रकारों पर हमलों को लेकर प्रेस एम्बलम कैंपेन ने जताई गहरी चिंता, दोषियों पर कार्रवाई की माँग प्रगतिशील किसान चौधरी विनोद ज्याणी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित विश्व भर में भारत को विश्वास के साथ देखा जा रहा है: रेल मंत्री वैष्णव ब्रह्माकुमारीज़ के महासचिव बृजमोहन भाई का निधन राष्ट्र के लिए मध्यस्थता-90 दिवसीय अभियान के तहत चण्डीगढ़ में बेहतरीन परिणाम: 2710 मामलों में से 441 मामले सफलतापूर्वक सुलझाए गए पीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग की मीडिया केवल सूचना देने का साधन ही नहीं बल्कि समाज का दर्पण है : ईशा अग्रवाल