बेटी डॉक्टर संकेत कौर ने दी मुखाग्नि, सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने किए श्रद्धासुमन भेंट
अखिलेश बंसल, बरनाला
वरिष्ठ पत्रकार तथा साहित्यकारों एवम लेखकों की जन्मभूमि बरनाला की मां कहे जाते जगीर सिंह जगतार का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह पिछले लंबे समय से शारीरिक तौर पर अस्वस्थ चल रहे थे। उनका संस्कार बरनाला के रामबाग शमशानघाट में साएं 5 बजे किया गया। मुखाग्नि बेटी डॉक्टर संकेत कौर ने दी और सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन भेंट किए।
लेखकों को दिया प्लेटफार्म
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार ने लेख, स्टोरीज और पत्रकारिता का सफर स्कूली शिक्षा ग्रहण करते समय ही शुरू कर दिया था। लोकतांत्रिक विचारधारा के मद्देनजर उन्होंने नवां ज़माना, अकाली पत्रिका, पंजाबी ट्रिब्यून में अपनी सेवाएं अर्पित की। बरनाला के लेखकों साहित्यकारों कवियों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉम त्यार करके दिया। इसी कारण पत्रकार जगीर सिंह जगतार को लेखकों साहित्यकारों कवियों की मां के नाम से संबोधन किया जाने लगा। उसी प्लेटफार्म पर बैठ सैंकड़ों लेखकों और पत्रकारों को उज्जवल भविष्य मिल सका।
राजनेता थे कलम के मुरीद
स्वर्गवासी भूतपूर्व राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला, पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह कांझला, पूर्व मंत्री पंडित सोम दत्त समेत अनेक राजनीतिक लोग पत्रकार जगीर सिंह जगतार की कलम के मुरीद रहे हैं।
भगत सिंह का स्टेच्यू किया था स्थापित
वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार संस्कार के वक्त रामबाग कमेटी के मुख्य प्रतिनिधि भारत मोदी, बरनाला के विभिन्न प्रेस क्लब प्रतिनिधी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजीव शोरी, लेखिका डॉक्टर तरसपाल कौर, आईटीओ अमरजीत खिप्पल, गौशाला के प्रतिनिधि एडवोकेट प्रदीप गोयल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन भेंट किए।
बरनाला के मुख्यबाजार में साल 2023 के आखिरी महीने तक कायम रहे शहीद भगत सिंह जी का स्टेच्यू लोकतांत्रिक विचारधारक जगीर सिंह जगतार ने अपने साथी प्रोफेसर प्रीतम सिंह राही के साथ मिलकर स्थापित किया था। जो इस साल की शुरुआत होते ही नवीनीकरण की भेंट चढ़ गया।
नम आंखों से विदाई
उनके संस्कार के वक्त रामबाग कमेटी के मुख्य प्रतिनिधि भारत मोदी, बरनाला के विभिन्न प्रेस क्लब प्रतिनिधी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजीव शोरी, लेखिका डॉक्टर तरसपाल कौर, आईटीओ अमरजीत खिप्पल, गौशाला के प्रतिनिधि एडवोकेट प्रदीप गोयल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन भेंट किए।