अरविंद राणा ब्लॉक वाइस प्रधान नियुक्त
जीरकपुर : पटियाला से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर धर्मवीर गांधी के समर्थन में विधानसभा हल्का डेरा बस्सी के जीरकपुर क्षेत्र में स्थित पंजाब मॉडर्न काम्प्लेक्स कॉलोनी में एक जनसभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संबोधन करते हुए कांग्रेस के हलका इंचार्ज सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने विधायक श्री रंधावा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इलाके की सुध नहीं ली जिस कारण इलाका पिछड़ता जा रहा है। लोगों ने भरोसा करके रंधावा को समर्थन दिया था पर उनको सिर्फ निराशा ही मिली है।
उन्होंने इस मौके पर अपनी सरकार द्वारा करवाए गए कामों का जिक्र किया तथा लोगों को इस बार कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने इस मौके पर कॉलोनी के प्रधान श्री अरविंद राणा को ब्लॉक वाइस प्रधान नियुक्त किया तथा सभी को विश्वास दिलाया कि श्री अरविंद राणा द्वारा उठाए गए सभी मसलों का सरकार आने पर अति शीघ्र निपटारा किया जाएगा
कॉलोनी के कुछ लोगों ने हलका इंचार्ज से कॉलोनी की समस्याओं का जिक्र भी किया तथा कुछ सवाल पूछे। इस मौके पर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान श्री परमजीत सिंह पम्मी, बबलू राम गढ़िया, ए एस चंदेल, नफे सिंह, वंदना पांडे, अनुराधा राणा, रेनू राणा, कुलवंत कौर, सोनिया बेनीवाल, भुजवीर शर्मा, विक्की, शैली अतरी सहित भारी गिनती में कॉलोनी वासी हाजिर थे।