ENGLISH HINDI Sunday, November 09, 2025
Follow us on
 
धर्म

रक्षाबंधन पर 32 फुट के वीर हनुमान जी को बांधी सवा 11 फीट से अधिक लंबी इको फ्रेंडली राखी

August 19, 2024 08:57 PM

चण्डीगढ़ : श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में बहनों ने अपने भाई वीर हनुमान जी को 11 ¼ फुट से अधिक लंबी राखी बांधी। इस राखी को विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह राखी इको फ्रेंडली राखी है।

इस उपलक्ष पर प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि यह हमारी राखी पिछले 15 दिनों से बहने मिलजुल कर तैयार कर रही थी तथा यह एक इको फ्रेंडली राखी है। इस राखी को बनाने में गता, थर्माकोल, गोटा किनारी, कागज इत्यादि इको फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल किया गया है। बहनों ने वीर हनुमान जी से प्रार्थना की कि हमें हमारे सभी देशवासियों की रक्षा करें तथा उन्हें सुख सौभाग्य प्रदान करें।

स अवसर पर मौजूद मंच के सदस्य उषा सिंगला, सुदर्शन, पाल शर्मा, सरला, कुमुद, अलका जोशी, दीप्ति, कमलेश, दर्शना, उर्मिल, कंचन अंजू इत्यादि महिलाओं ने तथा अनेक भक्तों ने अपने वीर हनुमान जी को राखी बांधी।

हिंदू धर्म में भाई-बहन के त्योहार राखी का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन में राखी बांधने से भाई की आयु लंबी होती है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती हैं। वहीं इस दिन भाई अपनी बहनों को हर मुश्किल घड़ी में रक्षा करने का वचन देते हैं। जिसके कारण इस पावन पर्व का महत्व कहीं अधिक बढ़ जाता है। इस अवसर पर मौजूद मंच के सदस्य उषा सिंगला, सुदर्शन, पाल शर्मा, सरला, कुमुद, अलका जोशी, दीप्ति, कमलेश, दर्शना, उर्मिल, कंचन अंजू इत्यादि महिलाओं ने तथा अनेक भक्तों ने अपने वीर हनुमान जी को राखी बांधी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
श्री रेणुका जी झील पर प्रतिदिन आरती की पहल सराहनीयः राज्यपाल गुरु नानक के संदेश किरत करो, नाम जपो, वंड छको को अपनाना जरूरी : प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह मन को प्रसन्न रखना सबसे बड़ा तप : सुधांशु जी महाराज खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्री श्याम संकीर्तन करके मनाया सनातन संस्कृति के तीन पायदान यज्ञ, दान व तप : सुधांशु महाराज मठ मंदिर में गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई तिरुपति के आध्यात्मिक सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुवानंद का चंडीगढ़ प्रवास 6 दिसंबर से श्री हनुमंत धाम में श्री हनुमान जयंती उत्सव 24 से श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया आ रहे हैं वो मेरे साईं...