ENGLISH HINDI Wednesday, January 28, 2026
Follow us on
 
पंजाब

सीमावर्ती गांवों के एकल विद्यालयों की छात्राओं और आचार्यों ने बीएसएफ अधिकारियों जवानों को राखी बांधी

August 20, 2024 12:28 PM

फेस2न्यूज/फाजिल्का

सीमा सुरक्षा बल की 66वीं बटालियन के मुख्यालय रामपुरा में भारत-पाक सरहद के साथ लगते गांव में चल रहे एकल विद्यालयों के बच्चों और महिला शिक्षकों की टीम ने रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारियों व कर्मीकों की कलाइयों पर राखियां बांध मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दी।

एकल विद्यालय अभियान के विभाग के पदाधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया कि बीएसएफ कर्मीकों की ड्यूटियां बॉर्डर पर लगी होने के कारण वह अपनी बहनों के पास नहीं जा सकते और अधिकतर बहनें अन्य प्रांतों से दूरी कारण बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाती।

सीमावर्ती इलाके में चल रहे एकल विद्यालय की आचार्य बहनें बनकर बीएसएफ कर्मीकों के राखी बांधती हैं। इनके अलावा अन्य सामाजिक संस्थाएं ऐसे कार्यक्रम आयोजन कर बहनों का फर्ज निभाती है।

इस अवसर पर एकल विद्यालयों के प्रबंधक कमेटी के अन्य पदाधिकारी सुशील गिलहोत्रा, दया कृष्ण बब्बर, आशा नागपाल, कुलदीप सिंह, युद्धबीर सिंह, चण सिंह, निर्मल रानी और अन्यों ने बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अवनीश लीलरन, डिप्टी कमांडेंटों पवन कुमार, निशिकांत, बीएसएफ जवानों पर पुष्पवर्षा कर मुबारकबाद दी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
अरविंद राणा सर्वसम्मति से पीएमसी रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने श्री हिन्दू तख्त संगठन के विस्तार, प्रचार-प्रसार तथा आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श को बैठक हरियाणा सरकार हमेशा स्वतंत्र प्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खरड़ में लोहड़ी फेस्टिवल की धूम स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुलाब सिंह सिद्धू की हत्या की साजिश हुई नाकाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 60वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया झूठ की राजनीति करने वालों को सत्ता से बाहर करें पंजाब के लोग: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चरण कंवल साहिब माछीवाड़ा गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव: डॉ. संजय अत्री अध्यक्ष चुने गए, डॉ. रवीना सूरी महासचिव बनीं