फेस2न्यूज /चंडीगढ़
मौजूदा समय में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का हम सब सामना कर रहे हैं। इसके प्रभाव से अब कुछ भी अछूता नहीं रहा है। इसी को ध्यान में रखकर इनर व्हील क्लब चंडीगढ सिटी ब्यूटीफुल और एन ए सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में लीला आर्किड ग्रीन 115 मोहाली में 500 पौधे लगाए गए।
इस मौके पर एडवोकेट रुपिंदर पाल कौर और एडवोकेट तरणजोत कौर ने पौधों का प्रबंध करने में विशेष रूप से सहयोग दिया। इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा अनिता मिढा और संयुक्त सचिव कुलविंदर कौर भी इस मौके पर उपस्थित रहे। एन ए कल्चरल सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष निखार आनंद मिढा ने भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही। वहां उपस्थित सभी लोगों को पौधे भी वितरित किए गए और साथ ही अनिता मिढा ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने साथ हमेशा सीड बाॅल्ज रखें जिन्हें उचित स्थान पर फेंकने पर वे स्वयं रोपित हो सकें।