ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
खेल

डेराबस्सी की सुषमा बाजवा बनीं देश का गौरव, केटलबेल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 4 स्वर्ण पदक जीते

September 15, 2024 07:18 PM

सुषमा बाजवा उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं जिसने समग्र रूप से तीसरा स्थान हासिल, उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए केटलबेल स्पोर्ट्स इंडिया एसोसिएशन को धन्यवाद किया

पिंकी सैनी/डेराबस्सी

डेराबस्सी की रहने वाली सुषमा बाजवा ने कड़ी मेहनत के दृढ़ संकल्प से अपना और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने हाल ही में किर्गिस्तान में आयोजित केटलबेल विश्व चैंपियनशिप में वरिष्ठ महिला वर्ग में खेलते हुए चार अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही वह इस चैंपियनशिप में तीसरे स्थान की ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं।

 लेफ्टिनेंट कर्नल पी.एस. बाजवा की पत्नी श्रीमती बाजवा ने इस उपलब्धि से अपना और देश का नाम तो पूरी दुनिया में रोशन किया ही है, उन्होंने पंजाब और खासकर जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर की उपलब्धियों में एक और अनोखी और बड़ी उपलब्धि जोड़ दी है।

अपनी उपलब्धि के बारे में श्रीमती बाजवा ने कहा कि उन्होंने इस चैंपियनशिप में बायथलॉन, जर्क, स्नैच और टीम रिले स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते है। इसके साथ ही भारतीय टीम को तीसरे स्थान की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है और श्रीमती बाजवा ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए जहां उन्होंने दिन-रात मेहनत की, वहीं उनके पति लेफ्टिनेंट कर्नल श्री पीएस बाजवा और परिवार के अन्य सदस्यों का भी इस संबंध में भरपूर सहयोग मिला। इसके अलावा, वह केटलबेल स्पोर्ट्स इंडिया एसोसिएशन के भी बहुत आभारी हैं, जिन्होंने समर्थन और उचित मंच प्रदान करके यह सब संभव बनाया है।

श्रीमती बाजवा ने कहा कि वह भविष्य में भी कड़ी मेहनत करती रहेंगी ताकि देश व प्रदेश का नाम और अधिक रोशन हो सके। उन्होंने लोगों, विशेषकर महिलाओं से खुद को किसी न किसी खेल से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है, कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में खेल से जुड़ सकता है।

श्रीमती बाजवा ने कहा कि वह भविष्य में भी कड़ी मेहनत करती रहेंगी ताकि देश व प्रदेश का नाम और अधिक रोशन हो सके। उन्होंने लोगों, विशेषकर महिलाओं से खुद को किसी न किसी खेल से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल में शामिल होने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है, कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में खेल से जुड़ सकता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर से महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 27 अक्टूबर से कुमारहट्टी में चार दिवसीय राजा वीरभद्र सिह ओपन नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगता 25 सितंबर से इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापन अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की छात्रा इबादत इनलाइन स्पीड स्केटिंग में सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर से चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते शामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता