ENGLISH HINDI Wednesday, January 28, 2026
Follow us on
 
चंडीगढ़

सूद सभा के वरिष्ठ सदस्य अमित सूद के निधन को लेकर ट्राई सिटी में शोक की लहर

November 08, 2024 09:36 PM

वर्तमान में उन्हें 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले 61वें सूद मिलन दिवस के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। अमित सूद सेवा भवन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य भी थे। सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से स्वर्गीय अमित सूद उनके सूद बिरादरी और समाज के लिए किये गए कार्यों को लेकर निश्चित रूप से उन्हें हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा।


 फेस2न्यूज/ चंडीगढ़

ट्राइसिटी चंडीगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और सूद सभा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष रहे 51 वर्षीय अमित सूद के असामयिक निधन पर सूद सभा चंडीगढ़ ने गहरा शोक शोक व्यक्त किया है। शांत और नर्म स्वभाव के मालिक अमित सूद की सायं सैर करते वक्त अचनाक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे सभा की कई अन्य परियोजनाओं से जुड़े रहे।

वर्तमान में उन्हें 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले 61वें सूद मिलन दिवस के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। अमित सूद सेवा भवन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य भी थे। सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से स्वर्गीय अमित सूद उनके सूद बिरादरी और समाज के लिए किये गए कार्यों को लेकर निश्चित रूप से उन्हें हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
माता पिता की याद मे लंगर लगाते है ऒर गणतंत्र दिवस मनाते है डॉ मंजीत बल खालसा स्कूल-30 में समाजसेवी स. गुरिंदर सिंह ने किया ध्वजारोहण भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 ने मदर टेरेसा होम में गणतंत्र दिवस मनाया पीजीआई को भारत विकास परिषद, एन-2 चैरिटेबल ट्रस्ट ने 11 व्हीलचेयर प्रदान कीं सीआरपीएफ की 13वीं वाहिनी ने मुख्यालय और पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर मनाया गणतंत्र दिवस महालेखाकार तृप्ति गुप्ता ने किया ध्वजारोहण महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानित मीठे पीले चावलों का लंगर लगाके बसंत पंचमी मनाई बसंत पंचमी पर वुमेन हेल्थ कैंप का आयोजन