ENGLISH HINDI Friday, January 02, 2026
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़

सूद सभा के वरिष्ठ सदस्य अमित सूद के निधन को लेकर ट्राई सिटी में शोक की लहर

November 08, 2024 09:36 PM

वर्तमान में उन्हें 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले 61वें सूद मिलन दिवस के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। अमित सूद सेवा भवन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य भी थे। सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से स्वर्गीय अमित सूद उनके सूद बिरादरी और समाज के लिए किये गए कार्यों को लेकर निश्चित रूप से उन्हें हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा।


 फेस2न्यूज/ चंडीगढ़

ट्राइसिटी चंडीगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और सूद सभा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष रहे 51 वर्षीय अमित सूद के असामयिक निधन पर सूद सभा चंडीगढ़ ने गहरा शोक शोक व्यक्त किया है। शांत और नर्म स्वभाव के मालिक अमित सूद की सायं सैर करते वक्त अचनाक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे सभा की कई अन्य परियोजनाओं से जुड़े रहे।

वर्तमान में उन्हें 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले 61वें सूद मिलन दिवस के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। अमित सूद सेवा भवन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य भी थे। सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से स्वर्गीय अमित सूद उनके सूद बिरादरी और समाज के लिए किये गए कार्यों को लेकर निश्चित रूप से उन्हें हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
बांग्लादेश में एक और हिन्दू नागरिक की हत्या से आक्रोश चण्डीगढ़ प्रशासन के 2026 कैलेंडर को लेकर वाल्मीकि समाज में रोष उत्तराखंड भ्रात संगठन 11 जनवरी को लगाऐगा नेकी की दिवार साहिबज़ादों की महान शहादत को याद किया गया आक्रोश की कविता के दौर में प्रेम गीत लिखना मुश्किल काम : माधव कौशिक इंडियनऑयल ने अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच लद्दाख के लिए रिकॉर्ड विंटर स्टॉक जमा किया भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों का जीवंत दस्तावेज है : गुलाबचंद कटारिया लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित ख़ूनदान कैम्प में 40 यूनिट रक्त हुआ एकत्र माता गुजरी और साहिबजादों की शहादत पर उनकी याद में लंगर का आयोजन ईएसआईसी एम्पलाइज रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी समिति की परिचयात्मक बैठक संपन्न