ENGLISH HINDI Thursday, December 11, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
भाजपा नेता मलिक का जन्म दिवस धूमधाम से मनायाआसफवाला वॉर मेमोरियल से साइकिल रैली का शुभारंभगढ़वाल सभा ने समृद्धि बिष्ट का यूटीसीए अंडर-19 टीम में चयन होने पर बधाई दीश्री हनुमंत धाम में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगायाउत्तराखंड के प्रवासी उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों की बैठक में कुशल एवं शिक्षित युवाओं को रोजगारोन्मुखी योजनाओं के बारे में अवगत करायाएच.के. क्रिकेट अकादमी, एन.डब्ल्यू.सी.ए अकादमी, जे.पी.एस.ए स्पोर्ट्स अकादमीऔर सी.डब्ल्यू.एन. अकादमी, पीरमुछल्ला ने सेमीफाइनल में प्रवेश कियागौड़ीय मठ और इस्कॉन के संस्थापक सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद जी की 89वी पुण्यतिथि मनाईविजय दिवस पर पंजाब के 350 सैनिक व 16 शहीद परिवारों का किया गया सम्मान
चंडीगढ़

चार नव-नियुक्त न्यायाधीशों को किया सम्मानित

December 04, 2024 09:15 PM

फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :

कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के 34 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित हरियाणा जुडिशियरी परीक्षा में सफलता हासिल कर कानूनी शिक्षा में नई मिसाल कायम की है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कोचिंग संस्थान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर चार नव-नियुक्त न्यायाधीशों मिथाली गोयल, रचित तापड़िया, मंजींदरजीत कौर व नैना जिंदल को शिक्षकों, सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय न्यायाधीशों, विशिष्ट व्यक्तित्वों और नागरिक समाज के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। 

सम्मानित न्यायाधीश 

नैना जिंदल ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए बताया कि वह पंजाब के नाभा से हैं। राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (आरजीएनयूएल) से स्नातक और एनएलयू दिल्ली से एलएलएम करने वाली नैना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी अटूट मेहनत और कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के निदेशक डॉ. सचिन गोयल के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मैं पंजाब जुडिशियरी के साक्षात्कार में थोड़े अंतर से चूक गई थी। इस वर्ष मैंने पूरी लगन और समर्पण के साथ तैयारी की।

मिथाली गोयल, जो आरजीएनयूएल की ही पूर्व छात्रा हैं और पंजाब के सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब से हैं, ने गर्व से बताया कि उन्होंने यह परीक्षा अपने पहले प्रयास में पास की। मिथाली ने कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों से डॉ. सचिन गोयल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया और इस सफलता के लिए उनके कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंजींदरजीत कौर, जो पंजाब के फिरोजपुर से हैं, ने अपनी सफलता को एक सपने के सच होने जैसा बताया। उनकी दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता, कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग की व्यवस्थित तैयारी के साथ, उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई। 

रचित तापड़िया, जो राजस्थान के भीलवाड़ा से हैं और जीएनएलयू गुजरात के स्नातक हैं, ने इसे अपने परिवार के लिए एक खास पल बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे परिवार के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि उनके बड़े भाई कार्तिक तापड़िया, ने 2018 में दिल्ली जुडिशियल सर्विसेज परीक्षा पास की थी और वर्तमान में साकेत कोर्ट, दिल्ली में न्यायाधीश के रूप में सेवा दे रहे हैं व परिवार के दो सदस्य न्यायिक सेवाओं में होना उनके लिए गर्व का क्षण है।

डॉ. सचिन गोयल, कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के निदेशक, ने अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। हर साल, हमारे संस्थान के कई विद्यार्थी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की न्यायिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस साल की सफलता उनके कठिन परिश्रम और उनकी कानूनी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

डॉ. सचिन गोयल, कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के निदेशक, ने अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि हर साल, हमारे संस्थान के कई विद्यार्थी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की न्यायिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस साल की सफलता उनके कठिन परिश्रम और उनकी कानूनी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
भाजपा नेता मलिक का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया श्री हनुमंत धाम में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया उत्तराखंड के प्रवासी उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों की बैठक में कुशल एवं शिक्षित युवाओं को रोजगारोन्मुखी योजनाओं के बारे में अवगत कराया पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया व संजय टंडन समेत अनेक हस्तियों ने किए साई पादुकाओं के दर्शन चण्डीगढ़ के साईं मंदिर में जो अनुभूति हुई, वो शिरडी जैसी ही हुई : सीईओ गोरक्ष गाडिलकर शंखनाद, आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों के साथ साईं बाबा की शिरडी से पधारी चरण पादुकाओं के स्वागत को उमड़ पड़े साईं भक्त संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, 59 लोगों ने किया खून दान थिएटर आर्ट्स द्वारा लाइट एंड साउंड शो गुरु तेग बहादुर सिमरिये आयोजित महान संगीत कभी पुराना नहीं होता : अमिताभ सेनगुप्ता मनीमाजरा में आयोजित विशेष सेवा शिविर में सैंकड़ों लोगों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ