ENGLISH HINDI Monday, November 10, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़

चार नव-नियुक्त न्यायाधीशों को किया सम्मानित

December 04, 2024 09:15 PM

फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :

कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के 34 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित हरियाणा जुडिशियरी परीक्षा में सफलता हासिल कर कानूनी शिक्षा में नई मिसाल कायम की है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कोचिंग संस्थान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर चार नव-नियुक्त न्यायाधीशों मिथाली गोयल, रचित तापड़िया, मंजींदरजीत कौर व नैना जिंदल को शिक्षकों, सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय न्यायाधीशों, विशिष्ट व्यक्तित्वों और नागरिक समाज के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। 

सम्मानित न्यायाधीश 

नैना जिंदल ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए बताया कि वह पंजाब के नाभा से हैं। राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (आरजीएनयूएल) से स्नातक और एनएलयू दिल्ली से एलएलएम करने वाली नैना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी अटूट मेहनत और कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के निदेशक डॉ. सचिन गोयल के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मैं पंजाब जुडिशियरी के साक्षात्कार में थोड़े अंतर से चूक गई थी। इस वर्ष मैंने पूरी लगन और समर्पण के साथ तैयारी की।

मिथाली गोयल, जो आरजीएनयूएल की ही पूर्व छात्रा हैं और पंजाब के सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब से हैं, ने गर्व से बताया कि उन्होंने यह परीक्षा अपने पहले प्रयास में पास की। मिथाली ने कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों से डॉ. सचिन गोयल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया और इस सफलता के लिए उनके कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंजींदरजीत कौर, जो पंजाब के फिरोजपुर से हैं, ने अपनी सफलता को एक सपने के सच होने जैसा बताया। उनकी दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता, कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग की व्यवस्थित तैयारी के साथ, उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई। 

रचित तापड़िया, जो राजस्थान के भीलवाड़ा से हैं और जीएनएलयू गुजरात के स्नातक हैं, ने इसे अपने परिवार के लिए एक खास पल बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे परिवार के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि उनके बड़े भाई कार्तिक तापड़िया, ने 2018 में दिल्ली जुडिशियल सर्विसेज परीक्षा पास की थी और वर्तमान में साकेत कोर्ट, दिल्ली में न्यायाधीश के रूप में सेवा दे रहे हैं व परिवार के दो सदस्य न्यायिक सेवाओं में होना उनके लिए गर्व का क्षण है।

डॉ. सचिन गोयल, कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के निदेशक, ने अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। हर साल, हमारे संस्थान के कई विद्यार्थी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की न्यायिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस साल की सफलता उनके कठिन परिश्रम और उनकी कानूनी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

डॉ. सचिन गोयल, कृष्णा जुडिशियरी कोचिंग के निदेशक, ने अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि हर साल, हमारे संस्थान के कई विद्यार्थी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की न्यायिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। इस साल की सफलता उनके कठिन परिश्रम और उनकी कानूनी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन आवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका... बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुर भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति, ड्राईंग में शिवांस, निबंध में नीलम एवं वाद-विवाद में शब्बीर अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पंचकूला की हिमांगी का गूंजा स्वर जीसीसीबीए के छात्रों ने की लोकतंत्र के केंद्र विधानसभा की यात्रा डॉ राजेंद्र कुमार कनौजिया की नवीनतम पुस्तक मेरी प्रिय कहानियां का हुआ विमोचन